नई दिल्ली: साल 2021 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. तमाम कार निर्माता कंपनियां हर महीने कई कारों को लॉन्च कर रही हैं. इनमें कई लग्जरी, तो कई कम बजट वाली कारें शामिल हैं. आज आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और ये सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं. अगर आपका कार खरीदने का प्लान है, तो इन कारों के बारे में जानना बेहद जरूरी है. ये कारें आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं. आइए इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.


Kia Sonet


किआ मोटर्स की यह कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.80 लाख रुपये है. इस कार में 1499 CC का 1.4-litre CRDi इंजन दिया गया है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इस कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं. कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर बेहद शानदार है. कार की सीटें सफर को आरामदायक बनाती हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. कार बाजार में कई वैरिएंट में उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं.


Maruti Suzuki Swift


मारुति सुजुकी की इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये है. यह कार दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के वैरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 1197 CC का दमदार इंजन दिया गया है. यह कार बेहद आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है, जो कई वैरिएंट के साथ लॉन्च की गई है. इस कार को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं. स्विफ्ट में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार 21 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज दे सकती है.


Hyundai Venue


हुंडई को कारें भारतीय बाजार में काफी धूम मचा रही हैं. हुंडई वेन्यू कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.88 लाख रुपये है. यह कार 1493 CC के पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. हुंडई वेन्य कार भारत में 14 वैरिएंट में उपलब्ध है. यह 4 मीटर की कॉम्पैक्ट सब-एसयूवी कार है. इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर लगा है, जिसे शानदार लुक दिया गया है. कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस कार के कई वैरिएंट 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकते हैं.


Tata Nexon


टाटा नेक्सॉन टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो पहली बार 2017 में लॉन्च हुई थी. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 1199 CC का दमदार इंजन दिया गया है. इस कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. एक्सटीरियर और इंटीरियर भी काफी शानदार है. कंपनी का दावा है कि यह कार 22 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI