Hyundai Venue facelift VS Maruti Suzuki Vitara Brezza : हुंडई ने भारत में अपनी Hyundai Venue facelift लॉन्च कर दी है. इसे पांच वेरिएंट और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसके लॉन्च से पहले ही इसे पहले से भारतीय बाजार में मोजूद Maruti Suzuki Vitara Brezza के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा था. हुआ भी कुछ ऐसा ही. इसलिए आज हम आपके लिए इन दोनों ज़बरदस्त गाड़ियों के फीचर्स, इंजन पावर और कीमत के बीच एक तुलना करने जा रहें हैं, जिससे आप आसानी से तय कर पाएं कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर है?


लुक के मामले में कौन है आगे?


लुक और डिजाइन के मामलें में दोनों ही गाड़ियां काफी स्मार्ट दिखती है.


Hyundai Venue facelift : इसमें आपको ऑल-न्यू फ्रंट ग्रिल को डार्क क्रोम फिनिश मिलता है. इसमें हाई ट्रिम्स पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिल रहे हैं. एलईडी डीआरएल के इंटरनल हिस्सों में बदलाव किया गया है और अब इसे ग्रिल के साथ मिला दिया गया है. इसमें DRL को तीन स्लेट यूनिट के साथ पेश किया जा रहा है और साथ में 16-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिल रहा है. Hyundai Venue facelift फ्रंट बंपर को एक चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और ब्लैक कॉन्ट्रास्ट ट्रिम के साथ बदला गया है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza : मारुति की विटारा ब्रेजा SUV रूफ रेल फीचर जैसी सुविधाओं के साथ उपलब्ध है. 16 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ इस SUV में आपको रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज मिलते हैं.  ब्रेजा में LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर मिलते हैं.


इंजन पावर के मामले में कौन है बेहतर?


Hyundai Venue facelift : नई वेन्यू फेसलिफ्ट को तीन इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसका 1.5 लीटर इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क बनाता है. दूसरी तरफ, पेट्रोल मोटर 1.0 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई यूनिट है, जो 118bhp की पावरऔर 172Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके SUV में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलने वाले हैं. 


Maruti Suzuki Vitara Brezza : मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का दमदार KB ISG पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 6,000rpm पर 103.26bhp की अधिकतम पावर के साथ 4,400rpm पर 138Nm का अधिकतम टॉर्क देता है.


इस तरह दोनों ही गाड़ियां अच्छे पावरट्रेन का ऑप्शन देती हैं.


कौन सी कार है ज्यादा किफायती?


Hyundai Venue facelift : कीमत की बात करें तो हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को 7.53 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके टॉप मॉडल के लिए 9.99 लाख रुपए तक कीमत जा सकती है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza : मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के शुरुआती मॉडल्स की कीमत 7.84 लाख रुपये तय की गई है. इसके टॉप मॉडल के लिए कीमत 11.33 लाख रुपये तक जाती है.


इस तरह कीमत के मामले में ब्रेजा के लिए थोड़े अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे. हालांकि, इसमें फीचर्स को लेकर कोई कमी नहीं है. दूसरी तरफ हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन इसके इंजन मे कोई बदलाव नहीं किया गया है.


 


Samsung का यह New Refrigerator कम करेगा आपका बिजली बिल, इसमें है दही जमाने का बढ़िया जुगाड़


Hyundai Venue Facelift: 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आ रही हुंडई की ये कार, यहां जाने कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI