New Updated Tata Nexon SUV: मार्च और अप्रैल में नेक्सन की बिक्री में गिरावट के साथ, गिरावट के कारणों का पता लगाना महत्वपूर्ण है. इसका कारण टाटा पंच और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आने वाली नई महिंद्रा XUV 3XO हो सकती है. अब प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए टाटा मोटर्स नेक्सन के लिए कुछ नए अपडेट पेश करने पर काम कर रही है.


महिंद्रा एसयूवी से मिल रहा है कड़ा मुकाबला 


हाल ही में नेक्सन को पैनोरमिक सनरूफ के साथ देखा गया, जो भारत में सबसे आकर्षक कार फीचर में से एक है. महिंद्रा ने नई XUV 3XO को पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च किया, जिससे यह सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इतनी बड़ी सनरूफ के साथ आने वाली पहली कार बन गई. इस एक्स्ट्रा फीचर के कारण महिंद्रा XUV 3XO ने सिर्फ 1 घंटे में 50k बुकिंग दर्ज की. नेक्सन के सनरूफ का ग्लास C पिलर तक फैला हुआ है, जबकि ओपनिंग स्पेस सिर्फ B पिलर के आस-पास तक है. ये डाइमेंशन XUV 3XO के समान हैं, जिसमें पीछे बैठे यात्री आराम से पैनोरमिक सनरूफ का इस्तेमाल कर सकेंगे. अपने मौजूदा स्वरूप में, नेक्सन सिंगल-पैन वॉयस बेस्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है. 


महिंद्रा XUV 3XO को मिलेगी टक्कर 


नेक्सन के लिए पैनोरमिक सनरूफ टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा. मौजूदा मॉडल में वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ SMART + S वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. यह मानते हुए कि टाटा XUV 3XO के जवाब में नेक्सन के लिए नए अपडेट पेश कर रही है, नेक्सन में लेवल 2 ADAS, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट स्टीयरिंग मोड और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं. XUV 3XO के सभी वेरिएंट में रियर AC वेंट स्टैंडर्ड हैं. इसमें डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच लेदरेट भी है. XUV 3XO के साथ वेंटिलेशन का विकल्प उपलब्ध नहीं है. क्रैश टेस्ट के नजरिए से, नेक्सन और XUV 3XO दोनों को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है. चाइल्ड सेफ्टी में, XUV 3XO की 4-स्टार की तुलना में नेक्सन की 5-स्टार रेटिंग है.


कीमत और इंजन


नेक्सन पैनोरमिक सनरूफ वेरिएंट की कीमत 16-17 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. नेक्सन को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. पेट्रोल इंजन 120 PS और 170 Nm आउटपुट प्रदान करता है, जिसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 5MT, 6MT, 6AMT और 7DCA शामिल हैं. जबकि डीजल यूनिट 115 PS और 260 Nm आउटपुट जेनरेट करता है, जिसके ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6MT और 6AMT शामिल हैं.


यह भी पढ़ें - 


कार के उड़े परखच्चे फिर भी बची जान, ड्राइवर ने आनंद महिंद्रा से कहा- 'आपका शुक्रिया'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI