New SUV Arriving: भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एसयूवी सेगमेंट लगातार मजबूत बढ़त हासिल कर रहा है, और इसमें सब-4 मीटर सेगमेंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है. ऐसे में यदि आप भी एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए, क्योंकि बाजार में चार नए मॉडल्स जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. 


टाटा पंच ई.वी


टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में पंच ईवी पेश करने वाली है, जिसका बाजार में कोई सीधा मुकाबला नहीं है. यह इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी दो ट्रिम्स; मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो कि नेक्सन EV लाइनअप में भी देखने को मिलता है. टाटा की एडवांस ज़िप्ट्रॉन तकनीक से लैस इसका पावरट्रेन दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगा, जिसको एक बार चार्ज करने पर लगभग 200 किमी से 300 किमी की अनुमानित रेंज मिल सकती है. साथ ही इसमें कई ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स भी मिलेंगे, जो इसे इसके आईसीई मॉडल से अलग लुक देंगे.



किआ सोनेट फेसलिफ्ट


अपडेटेड किआ सोनेट के लिए देश भर में बुकिंग शुरू हो गई है, और इसकी कीमतों घोषणा और डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू हो जाएगी. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लाइनअप में तीन ट्रिम्स शामिल हैं; एचटी-लाइन, जीटी-लाइन और एक्स-लाइन. इसमें लेवल 1 एडीएएस तकनीक को शामिल किया गया है, जिसमें कई सेफ्टी और एसिस्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसके अन्य फीचर्स में 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 4-वे पावर ड्राइवर सीट शामिल हैं. डीजल-मैनुअल कॉबिनेशन की वापसी के अलावा इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.



टोयोटा टैसर


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 2024 की शुरुआत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर हो सकता है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं. टैसर में एक 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा.



महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट


महिंद्रा एंड महिंद्रा फरवरी 2024 में अपडेटेड XUV300 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करेगी. इसके इंजन सेटअप को बरकरार रखते हुए मौजूदा 6-स्पीड एएमटी यूनिट की जगह एक नया 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. इसमें क्लास-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ और ADAS तकनीक शामिल हैं. एसयूवी में बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ अपग्रेडेड फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटीए अपडेट के साथ एड्रेनोएक्स यूआई, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.



यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स ने भारत का पहला ईवी शोरूम किया लॉन्च, मिलेंगी कंपनी के ईवी लाइनअप की सभी सुविधाएं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI