Panoramic Sunroof: आज के समय में नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच पैनोरमिक सनरूफ सबसे ज्यादा पसंदीदा फीचर है. सिंगल-पैन सनरूफ अब 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों में उपलब्ध है, लेकिन पैनोरमिक यूनिट अभी भी एक प्रीमियम फीचर है, जो केवल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ही उपलब्ध है. आज हम आपको यहां सबसे किफायती पांच कारों के बारे में बताने वाले हैं.


एमजी एस्टर 


एमजी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एस्टर में अपने सेलेक्ट वेरिएंट के साथ पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश करती है. सेलेक्ट वेरिएंट, पांच वेरिएंट में से मिड-स्पेक ऑप्शन है, इसमें मिलने वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 110 PS की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.98 लाख रुपये है.



हुंडई क्रेटा 


हुंडई की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा में भी पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. यह क्रेटा के S(O) वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जो मिड-स्पेक S वेरिएंट से ऊपर है. सनरूफ के लिए वॉयस-इनेबल्ड फंक्शनलिटी हायर-स्पेक SX वेरिएंट से शुरू होता है. S(O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.32 लाख रुपये है.



2024 किआ सेल्टोस


सेल्टोस को 2023 में अपने फेसलिफ्ट अपडेट के साथ पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिला. किआ इसे SUV के टेक लाइन के मिड-स्पेक HTX वेरिएंट से पेश करती है. यह वेरिएंट आपको 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन या 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.20 लाख रुपये है.



मारुति ग्रैंड विटारा


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ, SUV के टॉप-ऑफ़-द-लाइन अल्फा वेरिएंट के साथ पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश कर सकती है. यह वेरिएंट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 103 PS की पॉवर जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. इसके अल्फा वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपये है.



टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर


ग्रैंड विटारा के रीबैज मॉडल अर्बन क्रूजर हाइराइडर में टॉप-स्पेक V वेरिएंट के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. ग्रैंड विटारा की तरह, यह माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 103 PS, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसके V वेरिएंट की कीमत 16.04 लाख रुपये है.



यह भी पढ़ें - 


सीएनजी के साथ बाजार में उपलब्ध हैं ये SUVs, कम कीमत में मिलता है ज्यादा माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI