New Tata Nexon: हाल ही में आगामी टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बाहरी डिज़ाइन डिटेल्स का खुलासा हुआ था, और अब अगले महीने इसके लॉन्च से पहले, इसके इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस एसयूवी को अंदर से कितना अपडेट किया गया है.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का इंटीरियर
नई नेक्सन फेसलिफ्ट का इंटीरियर कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी से काफी मिलता-जुलता है. इसमें नया टचस्क्रीन सेटअप और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ कुछ स्मूथ लाइंस, फ्लैट सर्फेस और कम फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं. जिससे डैशबोर्ड काफी क्लीन लगता है. सेंटर में एक फ्लोटिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन है, जो आउटगोइंग 7.0-इंच यूनिट की तुलना में एक बड़ा अपडेट है और इसमें एक एडवांस यूजर इंटरफेस और अधिक बेहतर ग्राफिक्स मिलते हैं. हालाँकि लोअर ट्रिम्स में 7.0-इंच की स्क्रीन मिलती रहेगी. दूसरी स्क्रीन एक बिल्कुल नया पूर्ण-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, हालांकि इस सेगमेंट में वेन्यू, मैग्नाइट और किगर जैसी कारों में यह पहले से ही मिलता है. एक और बड़ा बदलाव नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है जिसमें हैप्टिक बटन और टॉगल स्विच का एक नया सेट और केंद्र में एक बैकलिट टाटा लोगो है. इसमें एक बिल्कुल नया सेंटर कंसोल भी मिलेगा, जिसमें टाटा का नया पेटेंटेड टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल पैनल मिलता है. इस पैनल में दो टॉगल स्विच हैं, जो टेंपरेचर और ब्लोअर कंट्रोल के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसके डैशबोर्ड को अब भी डुअल-टोन, टेक्सचर्ड फिनिश मिलता है, लेकिन ट्रैपेज़ॉइडल एसी वेंट अब बहुत पतले हैं. सेंट्रल कंसोल में नया स्टोरेज एरिया दिया गया है, लेकिन रोटरी ड्राइव सेलेक्टर को बरकरार रखा गया है. दरवाजे के पैनल भी पहले जैसे ही हैं.
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इंजन और गियरबॉक्स
बाहरी और आंतरिक तौर पर बड़े अपडेट के बावजूद, इसके पावरट्रेन में बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 120hp पॉवर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 115hp पॉवर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता रहेगा. दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता रहेगा. हालांकि लाइन-अप में एक नए इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स भी शामिल होने की उम्मीद है.
लॉन्च और मुकाबला
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को सितंबर के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा और इसमें हुए बड़े अपडेट्स के कारण इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से होगा. किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 को भी जल्द ही फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन ने पेश किया eC3 का एक नया वेरिएंट, जानिए क्या है खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI