Traffic Challan: अब हॉर्न बजाने पर आपकी जेब ढीली हो सकती है, जी हाँ सही सुना आपने सही सुना है. आपको बता दें कि इसके लिए मोटर वाहन एक्ट में बाकायदे प्रावधान किया गया है. इस नियम के तहत आपके ऊपर 12,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यहां पर आपको बता दें कि अगर मोटरसाइकल, कार या कोई भी अन्य वाहन प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है.


मोटर व्हीकल ऐक्ट के नियम 39/192 के तहत प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर आपके ऊपर 10,000 रुपये का जुर्माना लगता है. अगर वहीं आपने इस हॉर्न को प्रतिबंधित या साइलेंस जोन में बजाया तो, 2000 रुपये का और जुर्माना लगाया जा सकता है.इसलिए आपको ध्यान रखना है कि हॉर्न का प्रयोग समझदारी से करना है. 


हेलमेट पहनने के बाद भी हो सकता है चालान- आप सोंच में पड़ गए होंगे कि यह कैसे संभव है कि हेलमेट पहनकर बाइक/स्कूटर चलाने पर पर चालान कैसे हो सकता है. तो ऐसा हो सकता है अगर आपकी हेलमेट की स्ट्रिप खुली पाई गई तो भी जुर्माना लगा दिया दिया जाएगा. इसके उल्लंघन के तहत वाहन चालक पर 1,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसका बाकायदे मोटर व्हीकल एक्ट के 194D में प्रावधान है. यही नही इसके अतिरिक्त अगर हेलमेट बीएसआई मार्क्ड नहीं है तो इसके लिए भी आप पर 194डी के तहत ही 1,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. आप भी गाड़ी चलाने के दौरान इन छोटी छोटी चीज़ों को ध्यान में रखकर जुर्माने से बच सकते हैं.


ऐसे भरें ऑनलाइन चालान - यहां पर हम आपको ऑनलाइन चालान भरने के बारे में बातएँगे, सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/  कीवेबसाइट पर जाना पड़ेगा. उसके बाद चालान से जुड़ी जरूरी डिटेल्स इसके साथ ही वहां दिए गए कैप्चा कोड को भरें. डिटेल्स भरने के बाद गेट डिटेल पर क्लिक करें. आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहाँ पर आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. वहीं पर आपको ऑनलाइन भुगतान का भी ऑप्शन मिल जाएगा. उस ऑप्शन पर क्लिक करके भुगतान से संबंधी सारी डिटेल्स भरें. डिटेल्स भरने के बाद सत्यापित कर दें और आपके चालान का भुगतान हो जाएगा.


यह भी पढ़ें :- 


धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो रही है New Jeep Jeepster, ब्रेजा और नेक्सॉन जैसी कारों को देगी टक्कर


New Maruti Brezza: जल्द मिलेगी नई ब्रेजा, जानें कितनी होगी पहले से अलग, ये हैं 25 से ज्यादा नए फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI