Ather Energy Finance Scheme: एथर एनर्जी ने हाल ही में 60 महीने का लोन प्रोडक्ट लॉन्च करने के बाद, अब कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए अपने ईवी के लिए 100 प्रतिशत तक ऑन-रोड फाइनेंस का लाभ उठाने के लिए एक विशेष स्कीम को लॉन्च किया है. 


मिलेगा 100 प्रतिशत फाइनेंस


दरअसल एथर ने अपने ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस फाइनेंस स्कीम को पेश करने के लिए भारत के कुछ प्रमुख फाइनेंस रिटेलर्स, बैंकों और एनबीएफसी के साथ मिलकर काम किया है, साथ ही देश में अन्य ओईएम के लिए भी इसके लिए रास्ते खोले हैं. इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस के साथ की गई साझेदारी शामिल है, जिससे अब ग्राहकों को 100% तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.


ईवी कीमतों पर नई सब्सिडी दरों के प्रभाव के कारण ये साझेदारियां एथर एनर्जी को ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्हें लोन प्रदान करने में सक्षम बनाएंगी. जिससे कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा. 


कंपनी ने क्या कहा 


इस नई स्कीम के बारे में बोलते हुए एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, रवनीत फोकेला ने कहा कि, “आकर्षक व्हीकल प्रोडक्ट लोन भारत में बढ़ते दोपहिया उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थक हैं. अग्रणी रिटेलर, बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी करके, एथर शुरूआत से ही अपने ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस स्कीम का विकल्प प्रदान करने में सक्षम रहा है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, "एथर 100% तक की फंडिंग और एक्सटेंडेड टेन्योर के विकल्पों की शुरुआत के साथ ईवी को पसंद करने वाले लोगों के लिए इसे अधिक किफायती बनाने की दिशा में अग्रणी बनी हुई है. जिससे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी अपना रहे हैं." 


तेजी से बढ़ रही है कंपनी की बिक्री


एथर एनर्जी ने 2019 के बाद से कुल फाइनेंसिंग में 6 गुना बढ़ोतरी के साथ फाइनेंस का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देखी है. बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी फाइनेंस पर वाहन लेने वालों की संख्या बढ़ी है. जिससे कंपनी की बिक्री में उछाल देखने को मिली है. 


इन कंपनियों के साथ हुआ समझौता


एथर एनर्जी, हाल ही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो फिनकॉर्प, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एक्सिस बैंक और चोलामंडलम फाइनेंस के साथ साझेदारी में 60 महीने के फाइनेंस पर उत्पाद पेश करने वाली पहली टू व्हीलर ईवी ओईएम बन गई है. जिससे  एथर ग्राहकों के लिए मासिक ईएमआई घटकर 2,999 रुपये तक आ गई है.


यह भी पढ़ें :- 12 हफ्तों तक पहुंचा नई हुंडई एक्सटर का वेटिंग पीरियड, 6 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI