Electric Hyundai Creta: हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक क्रेटा एसयूवी को काफी लंबे समय से तैयार कर रही है, जो 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. फिलहाल कंपनी प्रीमियम EV सेगमेंट में आयोनिक 5 और कोना EV की बिक्री करती है. अपकमिंग क्रेटा EV को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. टेस्टिंग मॉडल से इसके प्रमुख डिजाइन डिटेल्स का पता चलता है. नई जानकारी से पता चलता है कि हुंडई क्रेटा ईवी में एलजी केम से लिया गया 45kWh बैटरी पैक और ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी वाले न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ्रंट एक्सल पर लगा यह मोटर 138bhp और 255Nm का आऊटपुट जेनरेट कर सकता है.


पावरट्रेन 


मारुति सुजुकी की आने वाली ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की तुलना में, जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन; 48kWh और 60kWh की पेशकश की जा सकती है, क्रेटा ईवी में एक छोटा बैटरी पैक मिल सकता है और यह बैटरी पैक एमजी ZS EV से भी छोटा है, जो 50.3kWh बैटरी के साथ आती है. इसलिए फिलहाल इसकी इलेक्ट्रिक रेंज और परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाना सही नहीं होगा.


डिजाइन


दक्षिण कोरिया में देखे गए क्रेटा EV प्रोटोटाइप में मौजूदा मॉडल की तुलना में  महत्वपूर्ण बदलाव दिखाई दिए हैं, इसमें फ्रंट में नए डिजाइन एलिमेंट्स पेश किए गए हैं, साथ ही फॉक्स एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिया गया है. सी-आकार के एलईडी डीआरएल मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बड़े हैं. एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में एक क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, री डिजाइंड हेडलैंप, खास नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड रैपराउंड टेललैंप और रियर बम्पर शामिल होने की उम्मीद है.


कैसा होगा इंटीरियर


क्रेटा ईवी के इंटीरियर के बारे में डिटेल्स फिलहाल अज्ञात है, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि 16 जनवरी, 2024 को निर्धारित अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश करने के दौरान इस बारे में कुछ खुलासा हो सकता है. हाल ही में देखे गए मॉडल से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी में सेंटर कंसोल पर एक गियर लीवर की सुविधा होगी, जो कि आयोनिक 5 में भी देखने को मिलता है. इसके अलावा, एसयूवी एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस हो सकती है. जल्द ही हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में और अधिक जानकारी सामने आ सकती है.


यह भी पढ़ें :- 2024 की पहली छमाही में आएगी टाटा कर्व कूप एसयूवी! मिल सकते हैं तीन पावरट्रेन ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI