Tesla Cars: एलन मस्क के मालिकाना हक वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला ने चीन में अपनी एक मिलियन से ज्यादा गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है. यानि की चीन में बेचीं गयीं लगभग सभी गाड़ियां. इसकी वजह इन गाड़ियों के ब्रेकिंग में पायी गयी प्रॉब्लम है. जिसकी वजह से इसके रिजेनरेटिव सिस्टम का ठीक से काम न करना है. जोकि ड्राइवर और पैसेंजर के लिए किसी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकता है.


टेस्ला ने इसे सही करने को कहा


टेस्ला की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये ठीक कर देगी. जिससे ये दोनों डिफॉल्ट सर्विस यानि ब्रेकिंग लेवल ठीक से काम करने लगेंगे और जिससे ड्राइवर इस पर पूरी तरह से अपनी कमांड रख सकेगा. साथ ही कंपनी उन ड्राइवर्स को भी जानकारी देने का काम करेगी, जो लंबे समय तक पैडल को दबाकर रखते हैं.


ये गाड़ियां होंगी रिकॉल


कंपनी अपनी उन गाड़ियों को रिकॉल करेगी, जिनका उत्पादन जनवरी 2019 से लेकर अप्रैल 2023 के बीच हुआ है. जिसमें मॉडल 3 और मॉडल वाई गाड़ियों के साथ-साथ कुछ आयत किये गए मॉडल 3 मॉडल एस और मॉडल एक्स भी शामिल हैं. इससे पहले टेस्ला अप्रैल में अपने सेमी ट्रक के लिए भी रिकॉल जारी कर चुकी है. जिसमें इमेरजेंसी ब्रेक से जुडी समस्या को नोटिस किया गया था.


पिछले साल भी बड़ी संख्या में रिकॉल की थी गाड़ियां


एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी वेबसाइट पर रिकॉल से जुडी जानकारी पोस्ट की है. जिसमें लगभग 35 सेमी ट्रकों के प्रभावित होने की आशंका जताई गयी है. टेस्ला के लिए रिकॉल कुछ नया नही है. कंपनी पिछली साल भी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते 3,21,000 से भी ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल कर चुकी है. जिसमें कुछ 2023 मॉडल 3 गाड़ियां और 2020 से 2023 मॉडल वाई गाड़ियां शामिल थीं.


यह भी पढ़ें- बाइक का माइलेज बढ़ाना है तो न करें ये गलतियां, वरना बार बार भरवाना पड़ेगा पेट्रोल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI