भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तेजी से पंख फैला रही है और अब इस उड़ान को और तेज करने के लिए अमेरिकी EV निर्माता Tesla दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है. 11 अगस्त 2025 को ये शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास एरोसिटी में लॉन्च किया जाएगा, जो दिल्ली का एक प्रीमियम कमर्शियल और बिजनेस हब है.
मुंबई के बाद अब दिल्ली में टेस्ला
- टेस्ला ने भारत में अपनी शुरुआत मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Maker Maxity Mall से की थी. ये पहला टेस्ला शोरूम भारतीय ग्राहकों के लिए एक हाई-एंड एक्सपीरियंस सेंटर बना, जहां Tesla Model Y के दो वेरिएंट्स शोकेस किए गए हैं. अब कंपनी दिल्ली-एनसीआर के हाई नेटवर्थ ग्राहकों के लिए Aerocity में एक नया और शानदार शोरूम खोलने जा रही है, जिससे भारत में ब्रांड की उपस्थिति और मजबूत हो रही है.
लॉन्च डेट और लोकेशन
- Tesla Aerocity शोरूम की ओपनिंग की तारीख 11 अगस्त 2025 तय की गई है. ये शोरूम IGI एयरपोर्ट के पास स्थित Aerocity में खुलेगा, जो भारत के सबसे प्रीमियम बिजनेस और लाइफस्टाइल हब्स में से एक है.
Tesla Model Y भारत में दो वैरिएंट्स में उपलब्ध
- भारत में टेस्ला ने अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV में से एक Model Y को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. दोनों वेरिएंट्स में एक ही इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो करीब 295 हॉर्सपावर की पावर देती है. RWD Model Y की ऑन-रोड कीमत करीब 61.07 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका Long Range Model Y वेरिएंट करीब 69.15 लाख रुपये में मिल सकता है.
कब होगी डिलीवरी?
- टेस्ला ने घोषणा की है कि Model Y RWD की डिलीवरी Q3 2025 (जुलाई से सितंबर) में शुरू होगी, जबकि Long Range वर्जन की डिलीवरी Q4 2025 (अक्टूबर से दिसंबर) के बीच शुरू हो सकती है. इससे ये स्पष्ट हो रहा है कि टेस्ला भारत में न केवल तेजी से कदम बढ़ा रही है, बल्कि वह अपनी डिलीवरी पाइपलाइन को भी गंभीरता से मजबूत कर रही है.
टेस्ला वेबसाइट अब दिल्ली के लिए भी लाइव
- टेस्ला ने अपनी भारतीय आधिकारिक वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया है, जो अब दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम के यूजर्स को रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे रही है. जिससे ये साफ पता चलता है कि कंपनी फिलहाल मेट्रो सिटीज पर फोकस कर रही है. बता दें कि टेस्ला भारत को एक स्ट्रैटेजिक ग्लोबल मार्केट मानती है और भविष्य में येां पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट या असेंबली फैसिलिटी खोलने की योजना भी बना रही है.
ये भी पढें: दिल्ली-NCR से किन शहरों में चलेगी Uber Motorhome? जानिए कैसे बुक कर सकते हैं लग्जरी राइड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI