Tesla ने भारतीय कार बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम भी खोल दिया है. Model Y को दो वेरिएंट्स (Rear-Wheel Drive (RWD) और Long Range RWD) में पेश किया गया है. दोनों मॉडल्स की कीमत और फाइनेंस डिटेल्स को लेकर ग्राहकों में काफी एक्साइटमेंट है.

कितनी है Tesla Model Y वेरिएंट्स कीमत?

  • Tesla Model Y वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो इसके दो मॉडल भारत में लॉन्च किए गए हैं. पहला वेरिएंट है RWD (रियर-व्हील ड्राइव) जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख है और इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 60.99 लाख रुपये तक जाती है.
  • दूसरा वेरिएंट है Long Range RWD, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत लगभग 69.14 लाख रुपये है. इन ऑन-रोड कीमतों में टैक्स, RTO, इंश्योरेंस और हैंडलिंग चार्ज शामिल हैं.

EMI का हिसाब

  • अगर आप Tesla Model Y RWD वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आपको 6.09 लाख (10%) की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद 54.89 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा, जिस पर 9% ब्याज दर के साथ 5 साल तक हर महीने 1.13 लाख रुपये की EMI देनी होगी.
  • इसका मतलब है कि आप केवल 6 लाख की शुरुआती राशि देकर यह शानदार EV कार घर ला सकते हैं और आराम से मासिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं.
  • अगर आपका बजट थोड़ा अधिक है और आप लंबी रेंज वाला वेरिएंट लेना चाहते हैं, तो Long Range RWD वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा. इसकी ऑन-रोड कीमत 69.14 लाख रुपये है. इसमें आपको 6.90 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी और शेष 62.16 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा. इस लोन पर भी 9 प्रतिशत ब्याज लगेगा और आपको हर महीने लगातार पांच सालों तक 1.29 लाख रुपये की EMI देनी होगी.
  • बता दें कि दोनों ही विकल्प अपने-अपने सेगमेंट में बेहतरीन हैं और Tesla की ग्लोबल पहचान, रेंज और फीचर्स को देखते हुए भारतीय बाजार में लग्जरी EV के रूप में एक मजबूत विकल्प पेश करते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो इलेक्ट्रिक लग्जरी सेगमेंट में Tesla जैसे ग्लोबल ब्रांड की शानदार तकनीक और परफॉर्मेंस को अनुभव करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: Honda Shine EV: अब बैटरी से दौड़ेगी देश की सबसे पॉपुलर बाइक, होंडा लॉन्च करने जा रही इलेक्ट्रिक Shine!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI