अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने 15 जुलाई 2025 में अपनी पहली कार की लॉन्चिंग की थी. इसके Model Y RWD की ऑन-रोड शुरुआती कीमत 61.07 लाख रुपये रखी गई है, तो वहीं इसके लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की कीमत की बात करें तो ये 69.15 लाख रुपये है. टेस्ला की इस कार का रजिस्ट्रेशन तीन शहरों के लिए ओपन हुआ है. इस गाड़ी का शोरूम भले ही मुंबई में खोला गया हो, लेकिन इसे उत्तर भारत में भी बुक कराया जा सकता है. इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है.
किन 3 शहरों में किया जा रहा रजिस्ट्रेशन?
टेस्ला की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, टेस्ला मॉडल Y के रजिस्ट्रेशन फिलहाल तीन शहरों- मुंबई, दिल्ली और गुडगांव में किए जा रहे हैं. अब इस कार को 6 कलर्स में लाया गया है. इनमें स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक सिल्वर और अल्ट्रा रेड कलर शामिल है.
टेस्ला मॉडल Y के स्टील्थ ग्रे मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 61,06, 690 रुपये है. अगर कोई इसे मुंबई में खरीदता है तो इसे 61.07,190 रुपये ऑन रोड कीमत देनी होगी. इसके अलावा गुडगांव के लिए ऑन-रोड कीमत 66 लाख 76 हजार 831 रुपये ऑन-रोड कीमत चुकानी होगी.
कहां सबसे सस्ती मिलेगी टेस्ला कार?
इस तरह पता चलता है कि दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराने पर टेस्ला मॉडल Y सबसे सस्ता पड़ता है, हालांकि दिल्ली और मुंबई की कीमतों में एक हजार रुपये का फर्क है. इसका रजिस्ट्रेशन सबसे महंगा गुड़गांव के लिए है. इसका स्टील्थ ग्रे कलर वेरिएंट ही सबसे सस्ता है. बाकी वेरिएंट के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
टेस्ला की सभी कारें टेक्नोलॉजी के मामले में हमेशा आगे रही हैं और Model Y भी इसी पर बेस्ड है. इसमें 15 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो टेस्ला के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसके अलावा, इसमें ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और Tesla मोबाइल ऐप से रियल-टाइम कंट्रोल जैसी मॉडर्न सुविधाएं भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें:-
देश की सबसे सस्ती EV की खूब हो रही बिक्री, 230 KM रेंज वाली इस गाड़ी की क्या है कीमत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI