Pakistani Origin Women Emotional Post: दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में से एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के लगातार अपने कर्मचारियों की छंटनी की खबर सामने आ रही थी. वहीं अब इसे लेकर एक पाकिस्तानी मूल की महिला की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस महिला कहना है कि उसे अचानक ही एक झटके में उसकी टीम के 500 से ज्यादा लोगों के साथ में टेस्ला से बाहर कर दिया गया है. अपने दर्द को बयां करते हुए इस पाकिस्तानी मूल की महिला ने लिंक्डइन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.


टेस्ला से निकाले जा रहे लोग


एक पाकिस्तानी मूल की महिला का दावा है कि वो टेस्ला के लिए काम करती थी और हाल ही में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में हो रहे ले-ऑफ में उसने भी अपनी नौकरी गंवाई है. टेस्ला से निकाले जाने पर उस महिला ने अपने काम और कंपनी से जुड़ी भावनाओं को लिंक्डइन (LinkedIn) के जरिए लोगों के साथ साझा किया.


पाकिस्तानी मूल की महिला ने बयां किया दुख


पाकिस्तानी मूल की महिला ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर लिखा कि उन लोगों के साथ काम करना बड़े ही गर्व की बात होती है, जो अपने काम के प्रति समर्पित हों, जो लोग चार्जिंग टेक्नोलॉजी बनाने के लिए अपने दिल और दिमाग को पूरी तरह उसमें लगा दें और साथ ही उस नेटवर्क के साथ काम करना भी बड़ी बात है जो न केवल टेस्ला ड्राइवर्स के लिए काम नहीं कर रहा, बल्कि सभी EVs का स्वागत कर रहा है. साथ ही ऐसे इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करता हो, जो लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं.




महिला ने आगे बताया कि उसकी टीम के 500 से ज्यादा लोगों को एक ही रात में बाहर निकाल दिया गया. महिला ने पोस्ट में आगे अपने काम-काज को लेकर जानकारी दी. महिला ने बताया कि उनकी टीम ने टेस्ला के लिए काफी शानदार काम किया है. महिला ने आगे लिखा कि अब मैं टेस्ला का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन फिर भी मेरी निगाहें टेस्ला की वेबसाइट पर टिकी हैं, जो मुझे याद दिला रही है कि हम सभी ने साथ मिलकर क्या कुछ हासिल किया है. महिला की इस पोस्ट पर लोग कमेंट करके लोग उन्हें हौसला दे रहे हैं. वहीं टेस्ला की ओर से ले-ऑफ पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें


Bike-Scooter Launch in May: मई में लॉन्च हो रहे ये बाइक और स्कूटर, बाजार में आते ही लपक लें मौका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI