टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए गुरुग्राम में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है. ये स्टेशन डीएलएफ होराइजन सेंटर में टेस्ला सेंटर खुलने के बाद शुरू किया गया है. इसका मकसद देश में इलेक्ट्रिक कार चलाने वालों को आसान और Fast चार्जिंग की सुविधा देना है. टेस्ला धीरे-धीरे भारत में अपना चार्जिंग नेटवर्क बढ़ा रही है ताकि ग्राहकों को लंबी दूरी की यात्रा में कोई परेशानी न हो.
गुरुग्राम चार्जिंग स्टेशन में क्या है खास?
- दरअसल, ये नया चार्जिंग स्टेशन होराइजन सेंटर के सरफेस पार्किंग एरिया में बना है. यहां Fast और Normal दोनों तरह की चार्जिंग सुविधा दी गई है. स्टेशन पर चार V4 सुपरचार्जर लगाए गए हैं, जो बहुत तेज गति से कार को चार्ज करते हैं. इसके अलावा यहां तीन डेस्टिनेशन चार्जर भी मौजूद हैं, जो धीरे चार्ज करने के लिए होते हैं. अगर कोई थोड़े समय के लिए रुकता है तो वह सुपरचार्जर का इस्तेमाल कर सकता है और अगर गाड़ी लंबे समय तक पार्क करनी है तो डेस्टिनेशन चार्जर काम आते हैं.
सुपरचार्जर से कितनी जल्दी चार्ज होगी कार
- टेस्ला के अनुसार, सुपरचार्जर से सिर्फ 15 मिनट में मॉडल Y कार को करीब 275 किलोमीटर तक चलने की रेंज मिल सकती है. यह दूरी गुरुग्राम से जयपुर जैसी यात्रा के लिए काफी मानी जाती है. कंपनी का कहना है कि उसका चार्जिंग सिस्टम बहुत आसान है, जिसमें बस प्लग लगाइए, चार्ज कीजिए और निकल जाइए. इसमें किसी तरह की झंझट नहीं होती.
टेस्ला सुपरचार्जर कैसे इस्तेमाल करें?
- टेस्ला की चार्जिंग सुविधा को मोबाइल ऐप से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्राहक ऐप के जरिए चार्जिंग स्टेशन तक रास्ता देख सकते हैं, चार्जर खाली है या नहीं यह जान सकते हैं, चार्जिंग की स्थिति लाइव देख सकते हैं और चार्ज पूरा होने पर Notification भी पा सकते हैं. भुगतान भी ऐप से ही किया जा सकता है. गुरुग्राम के बाद टेस्ला दिल्ली और मुंबई में भी चार्जिंग स्टेशन चला रही है. इन शहरों में सुपरचार्जर और डेस्टिनेशन चार्जर दोनों मिलते हैं. बता दें कि टेस्ला मॉडल Y भारत में लगभग ₹9.89 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसके साथ ही कंपनी घर पर चार्जिंग की सुविधा भी देती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI