Auto Driver Returrns Bag Worth 13 Lakh: तेलंगाना में एक ऑटो ड्राइवर ने उस दौरान बड़ी मिसाल कायम की, जब उसने 13 लाख रुपये के कीमती सामान से भरा बैग एक यात्री को वापस लौटा दिया. यात्री यह बैग ऑटो में गलती से भूल गया था. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की ईमानदारी से प्रभावित होकर उसे अपने ऑफिस बुलाकर सम्मानित किया और नकद ईनाम दिया.
तेलंगाना की संगारेड्डी पुलिस का कहना है कि कल्हेर के रहने वाले एस श्रीनिवास गौड़ ने शेख खादिर का ऑटो किराये पर लिया था. जल्दबाजी में उतरते समय गौड़ अपना बैग ऑटो में ही भूल गए, जिसमें 12.5 तोला सोने के आभूषण और कुछ नकदी मौजूद थी. जैसे ही खादिर को यह बैग मिला उसने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया.
पुलिस ने मालिक को लौटाया सामान
पुलिस ने बैग के मालिक का पता लगाया और कीमती सामान को वापस मालिक को सौंप दिया. अब ऑटो ड्राइवर खादिर की ईमानदारी से प्रभावित होकर संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने खादिर को अपने कार्यालय में बुलाया, उसका सम्मान किया और नकद इनाम दिया.
पुलिस ने खादिर की तारीफ की
इसके साथ ही पुलिस ने ऑटो चालक खादिर की ईमानदारी की तारीफ की और कहा कि आज के समय में जहां लोग एक दूसरे को देखना नहीं चाहते हैं, भाई-भाई एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. ऐसे में इस ऑटो चालक खादिर ने एक बड़ी मिसाल कायम की है. ऐसे लोगों की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपको खादिर जैसे ईमानदार लोगों से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि ईमानदारी आपको नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि ऊपर वाला सबका हिसाब रखता है. अगर आप लूट, बेईमानी का पैसा खाएंगे तो निश्चित रूप से कहीं न कहीं आपको भरना ही पड़ेगा क्योंकि ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नहीं.
यह भी पढ़ें:-
क्या अब भी 21 लाख होगी भारत में टेस्ला कार की कीमत? जानिए कब होगी पहली डिलीवरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI