अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में एक स्टाइलिश, पावरफुल और बेहतर SUV खरीदना चाहते हैं, तो टाटा मोटर्स जल्द ही तीन शानदार विकल्प ला रही है. अगले 24 महीनों में Tata Motors तीन नई कॉम्पैक्ट SUVs – Scarlet, New-gen Nexon और Punch Facelift लॉन्च करने वाली है. आइए इन सभी अपकमिंग मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कैसी है Tata Scarlet?
- Tata Scarlet एक बिल्कुल नया SUV मॉडल होगा, जिसका डिजाइन Tata Sierra से इंस्पायर माना जा रहा है. यह SUV Tata के Curvv ICE प्लेटफॉर्म पर बनी हो सकती है और इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन मिल सकते हैं. इस SUV का लुक स्पोर्टी और मस्कुलर होगा, जो खासकर युवाओं को पसंद आ सकता है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं. कंपनी आगे चलकर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला सकती है. Tata Scarlet की शुरुआती कीमत करीब 9 लाख रुपये हो सकती है, जिससे यह मिड-रेंज SUV खरीदने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.
New-Gen Tata Nexon
- Tata की सबसे सफल SUV, Nexon का अगला जनरेशन मॉडल जल्द ही बाजार में आने वाला है. कोडनेम "Garud" के नाम से डेवलप की जा रही- इस SUV को Tata के X1 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर तैयार किया गया है, जिसमें मॉडर्न डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स का बेहतर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इस नई Nexon में पैनोरमिक सनरूफ, 360° कैमरा, और Level 2 ADAS जैसे प्रीमियम सेगमेंट फीचर्स जोड़े जाएंगे. साथ ही, इसमें वही भरोसेमंद 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो पहले से लोकप्रिय हैं. इसकी संभावित शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये से कम हो सकती है.
Tata Punch Facelift
- Tata Punch भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो SUV में से एक है और अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. नई Punch में डिजाइन के कई एलिमेंट्स Punch EV से लिए गए होंगे, जो इसे पहले से ज्यादा मॉडर्न और आक्रामक लुक देंगे. इस अपडेटेड वर्जन में रिफ्रेश्ड हेडलाइट्स, नई ग्रिल, और शार्प बॉडीलाइन्स देखने को मिलेंगी. इंटीरियर में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. इस SUV में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही जारी रहेगा. इसकी संभावित कीमत 6 लाख से 7.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Tata Motors 2030 तक लॉन्च करेगी 30 नई गाड़ियां
- Tata Motors ने 2030 तक 30 नई गाड़ियां लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 7 बिल्कुल नई ब्रांड्स होंगी. कंपनी ICE (पेट्रोल-डीजल) और EV दोनों सेगमेंट में एक साथ मजबूती से कदम बढ़ा रही है. इस रणनीति के तहत Tata ने अपने R&D और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV700 की सनरूफ से टपकने लगा बारिश का पानी! वायरल वीडियो ने उठाए क्वालिटी पर सवाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI