पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी में इजाफा हो रहा है. EV की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स इस वित्त वर्ष में अपना उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है. इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि वह इस वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के वार्षिक उत्पादन को 80,000 से अधिक इकाइयों तक बढ़ाएगी. टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष में 19,000 EVs बनाए और बेचे थे. 

हालांकि, इस वित्त वर्ष कंपनी के उत्पादन को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि ईवी की बिक्री तेजी से बढ़ रही है क्योंकि आपूर्ति की मांग बढ़ रही है. आपको बता दें कि टाटा ने पिछले साल, मार्च 2026 तक 10 ईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना की घोषणा की थी, जिसमें नए व्हीकल आर्किटेक्चर, संबंधित टेक्नोलॉली और बुनियादी ढांचे पर लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश करना था. 

टाटा भारत में 90 फीसदी ईवी की बिक्री करता है. यह ऐसा खंड जो अभी भी देश की लगभग 30 लाख वाहनों की वार्षिक बिक्री का केवल 1% का प्रतिनिधित्व करता है. मौजूदा समय में टाटा अपनी टिगोर और निक्सन का ईवी वर्जन बेच रही है. रिपोर्ट के अनुसार, टाटा अपनी नेक्शन ईवी को अपडेट भी कर रही है, जिसके अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है. अपडेटेड टाटा नेक्सन 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है.

टाटा मार्केट में लाएगी नई EV Tata AVINYAटाटा मोटर के टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) डिवीजन ने शुक्रवार को प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल, GEN 3 आर्किटेक्चर पर आधारित अपनी 'Avinya concept' का अनावरण किया. इसके साल 2025 तक भारत की सड़कों पर आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कारKia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI