Tata Tiago vs Maruti Suzuki Wagon R: इंडियन मार्केट में टाटा टियागो और मारुति सुजुकी वैगन आर की काफी डिमांड देखने को मिलती है.  Tata Tiago की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.5 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, Maruti Suzuki Wagon R की कीमत 5.78 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

इस तुलना से साफ है कि Tata Tiago का बेस मॉडल Wagon R से सस्ता है. यदि आपका बजट बहुत टाइट है और आप एंट्री-लेवल हैचबैक खरीदना चाहते हैं, तो Tata Tiago एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. दोनों कारें पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं, जिससे आपको फ्यूल ऑप्शन चुनने की भी सुविधा मिलती है.

क्या हैं फीचर्स और टेक्नोलॉजी? 

Tata Tiago अपने बेस वेरिएंट में भी दमदार फीचर्स देती है, जैसे कि 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (हायर वेरिएंट में 10.25 इंच का भी विकल्प), 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, 15-इंच अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs और रियर पार्किंग कैमरा. Tiago का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री भी इसे यंगस्टर्स के बीच खासा लोकप्रिय बनाता है.

दूसरी ओर, Maruti Wagon R में भी अच्छे फीचर्स मिलते हैं जैसे 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 14-इंच अलॉय व्हील्स और ड्यूल-टोन इंटीरियर. इसके टॉप वेरिएंट में स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर का विकल्प भी मिलता है. हालांकि फीचर्स के मामले में Tata Tiago थोड़ा प्रीमियम फील देती है और तकनीकी रूप से Wagon R से आगे नजर आती है.

माइलेज की तुलना 

Tata Tiago के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज लगभग 19-20 किमी/लीटर है. इसके CNG वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49 किमी/किग्रा और AMT ट्रांसमिशन के साथ 28.06 किमी/किग्रा का शानदार माइलेज मिलता है. खास बात यह है कि CNG वेरिएंट में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है, जो कि सेगमेंट में काफी यूनिक है. वहीं, Maruti Wagon R का पेट्रोल वर्जन 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देता है और CNG वेरिएंट में यह आंकड़ा बढ़कर 34.05 किमी/किग्रा तक पहुंच जाता है. हालांकि Wagon R का CNG वर्जन सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है. अगर बात सिर्फ माइलेज की करें, तो Wagon R CNG इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देती है और कम खर्च में लंबी दूरी तय करने के लिए ज्यादा सही है..

ये भी पढ़ें:-

Toyota Fortuner के सबसे सस्ते मॉडल की क्या है कीमत? EMI और डाउन पेमेंट की ये रही कैलकुलेशन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI