Tata Cheapest Car: टाटा मोटर्स की कारें अपनी मजबूती और सुरक्षा के मामले में बहुत लोकप्रिय हैं. जिस कारण अब लोग कंपनी की कारों को खूब पसंद करने लगे हैं. जिसके चलते टाटा मोटर्स अब देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन चुकी है. वैसे तो टाटा मोटर्स की सभी कारें बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन कंपनी एक और ऐसी कार है, जिसकी बिक्री में अचानक से 84 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. ये कार है कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल टाटा टिआगो हैचबैक. आइए जानते हैं इस कार की पूरी डिटेल.
कंपनी का सबसे किफायती मॉडल
टाटा टिआगो कंपनी के लाइन अप की सबसे किफायती कार है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये है. पिछले महीने यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी रही, जिसकी 7366 यूनिट्स की सेल हुई है. जबकि मार्च 2022 में इसकी सिर्फ 4002 यूनिट की सेल हुई थी.
कीमत और वेरिएंट
टाटा टियागो बाजार में 6 ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ शामिल हैं. ग्राहक इसे मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड जैसे 5 कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. इसके 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से 8.05 लाख रुपये के बीच है.
पावरट्रेन
टाटा टिआगो हैचबैक में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है. यह इंजन 86PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार सीएनजी के ऑप्शन में भी मौजूद है, सीएनजी मोड पर यह इंजन 73PS की पॉवर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके पेट्रोल एमटी वेरिएंट में 19.01 किमी/लीटर, पेट्रोल एएमटी वेरिएंट में 19 किमी प्रति लीटर, सीएनजी पर 26.49km/kg और एनआरजी एमटी/एएमटी वेरिएंट में 20.09 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.
फीचर्स
टाटा टिआगो में फीचर्स के तौर पर एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, वाइपर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और एक रियर डिफॉगर मिलता है.
मारुति सेलेरियो से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की सेलेरियो से होता है, जिसमें एक 1.0L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.
यह भी पढ़ें :- माइलेज के मामले में, मारुति की इस कार के आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भरती हैं पानी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI