Tata Tiago ev Price: टाटा मोटर्स कम कीमत में कई कई इलेक्ट्रिक कार ऑफर करती है. ऐसी ही कंपनी की एक सस्ती ईवी कार है Tata Tiago. इस कार की शरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है. यह हाई टेक कार अलग-अलग वेरिएंट में 250 से लेकर 315 KM तक की ड्राइविंग रेंज देती है. कार की ये खासियत ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रहा है. 

टाटा की कार को मिली 4-स्टार रेटिंग

Tata Tiago ev पांच सीटर कार है, जिसमें  19.2 और 24 kWh दो बैटरी पैक मिलते हैं. इसके अलावा, कंपनी इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है. टाटा की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है. कार का टॉप मॉडल 12.62 लाख रुपये ऑन रोड मिलता है.

टाटा टियागो ईवी के फीचर्स

इस ब्रांडेड कार में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं. साथ ही साथ  टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है. इसमें 15A का चार्जर आता है, जो कार को छह घंटे में फुल चार्ज कर देती है. यह कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. यह 57 मिनट में करीब 80 फीसदी चार्ज हो जाती है.

इसके अलावा, कार में 73.75 Bhp की हाई पावर जनरेट होती है, यह कार सड़क पर  119 km/h की टॉप स्पीड देती है. बड़ी बात ये है कि कार में कुल छह एयरबैग मिलते हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है. यह कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. कार में सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकरेज सिस्टम आता है. साथ ही क्रूज कंट्रोल भी मिलता है.

ये भी पढ़ें

दुबई नहीं, भारत में मिल रही है ये सोने की Mercedes कार! कीमत मात्र 10 लाख रुपए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI