भारतीय बाजार में लोग ऐसी कारों की तलाश में रहते हैं, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी ठीक साबित रहें. ऐसे में आजकल लोग पेट्रोल कारों की बजाय सीएनजी कारों की तरफ रुख करने लगे हैं. अगर आप किसी ऐसी सीएनजी कार की तलाश में हैं, जो न सिर्फ किफायती हो बल्कि माइलेज में भी अच्छी हो, तो यहां हम आपको दो सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि Maruti Celerio CNG और Tata Tiago CNG हैं.
Maruti Celerio CNG और Tata Tiago CNG, दोनों ही कारें सस्ती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हैं. ऐसे में अगर आप इन दोनों में से किसी एक कार खरीदने को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपके लिए दोनों गाड़ियों की कीमत और माइलेज के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
Maruti Suzuki Celerio CNG
मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG कारों में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है, जो 34.43 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है. इसकी चलाने की लागत मोटरसाइकिल चलाने की लागत से भी कम है, इसलिए यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपने ईंधन खर्च को कम करना चाहते हैं. इस कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. सेफ्टी के लिए इस कार में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है.
Tata Tiago iCNG
इसके अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन Tata Tiaogo iCNG है, जोकि 27 किलोमीटर/किलोग्राम माइलेज ऑफर करती है. इस कार में आपको 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था मिलती है. कार के इंजन की बात की जाए तो कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो सीएनजी मोड पर 73hp की पावर और 95nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का यूज किया गया है. इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो टाटा टियागो सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक में चलती है 600 KM, डेली यूज के लिए बेस्ट है Hero Glamour, कीमत सिर्फ इतनी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI