Continues below advertisement

टाटा ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड कार सिएरा को लॉन्च किया है. यह एक 5-सीटर SUV है, जिसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. अब कंपनी ने अपने टॉप मॉडल की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. टाटा सिएरा की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.29 लाख रुपये तक जाती है. आइए टाटा सिएरा के सभी वेरिएंट्स और उनकी कीमतों के बारे में जानते हैं.

Tata Sierra के सभी वेरिएंट्स की कीमत

  • टाटा मोटर्स ने सिएरा के सभी वेरिएंट्स मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. टाटा की ये नई कार स्मार्ट प्लस, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस मॉडल में मार्केट में लाई गई है.
  • टाटा सिएरा का स्मार्ट प्लस वेरिएंट, जिसमें 1.5-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, इस गाड़ी का बेस मॉडल है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है. वहीं 1.5-लीटर Kryojet डीजल इंजन के साथ मिलने वाले बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है.
  • टाटा सिएरा के प्योर वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.99 लाख रुपये के बीच है. सिएरा के प्योर प्लस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये के बीच है.
  • सिएरा के एडवेंचर मॉडल में तीन वेरिएंट लाए गPए हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 15.29 लाख रुपये से शुरू होकर  16.79 लाख रुपये तक जाती है. एडवेंचर प्लस के चार वेरिएंट मार्केट में हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.49 लाख रुपये तक जाती है.
  • सिएरा के Accomplished मॉडल के चार वेरिएंट और Accomplished  Plus के तीन वेरिएंट मार्केट में आए हैं. टाटा सिएरा के Accomplished वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल Accomplished+ की कीमत 21.29 लाख रुपये तक जाती है.

यह भी पढ़ें:-

Continues below advertisement

आज लॉन्च होगी 2026 MG Hector, ADAS और सेफ्टी अपग्रेड के साथ आएगी नई SUV, जानें कीमत

 

यह भी पढ़ें:-


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI