टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज को तेजी से बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि 2026 तक टाटा सिएरा EV और नई पंच EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों कारों के आने से टाटा की EV लाइनअप और मजबूत होगी. खास बात यह है कि सिएरा EV पूरी तरह नए अंदाज में आएगी और यह मौजूदा पेट्रोल-डीजल सिएरा से काफी अलग होगी. आइए विस्तार से जानते हैं.

Continues below advertisement

Tata Sierra EV में मिलेगा अलग लुक

  • टाटा सिएरा EV को एक अलग इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसका डिजाइन ICE सिएरा से थोड़ा अलग होगा. सामने की तरफ बंद ग्रिल दी जाएगी, जो इलेक्ट्रिक कारों की पहचान बन चुकी है. इसके पहिये और इंटीरियर भी नए होंगे. केबिन में अलग सीट कवर और ज्यादा प्रीमियम फील मिलने की उम्मीद है. इस EV में सिंगल मोटर और डुअल मोटर बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा. डुअल मोटर वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव यानी AWD फीचर भी होगा. हैरियर EV के बाद यह टाटा की दूसरी कार होगी जिसमें AWD मिलेगा. पोजिशनिंग की बात करें तो सिएरा EV को Curvv EV से ऊपर और Harrier EV से नीचे रखा जाएगा. इसकी कीमत पेट्रोल-डीजल सिएरा से ज्यादा हो सकती है.

नई Punch EV में मिलेगा अपडेटेड अवतार

  • टाटा ने नई पंच EV की भी पुष्टि कर दी है. यह मौजूदा Punch EV का फेसलिफ्ट मॉडल होगा. इसमें बाहर से हल्के डिजाइन बदलाव देखने को मिलेंगे और अंदर की तरफ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही बैटरी और रेंज में भी सुधार हो सकता है, जिससे यह पहले से ज्यादा बेहतर विकल्प बन जाएगी. नई पंच EV के सिएरा EV के बाद लॉन्च होने की संभावना है.

चार्जिंग नेटवर्क पर भी फोकस

  • टाटा सिर्फ कारें ही नहीं, बल्कि चार्जिंग नेटवर्क पर भी जोर दे रही है. कंपनी का कहना है कि 2027 तक उसके पास 4 लाख चार्जिंग पॉइंट होंगे, जिनमें 30 हजार से ज्यादा फास्ट चार्जर शामिल होंगे. वहीं 2030 तक 10 लाख चार्जिंग पॉइंट और 1 लाख पब्लिक चार्जर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: नए साल का तोहफा! दिल्ली में EV खरीदने पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, जानिए नई पॉलिसी में क्या-क्या शामिल?

Continues below advertisement

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI