Tata Punch Vs Nissan Magnite: टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है, जबकि Nissan Magnite की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.76 लाख रुपये तक जाती है. यानी एंट्री लेवल पर Punch थोड़ी सस्ती है. Magnite में टर्बो-पेट्रोल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन इसमें CNG वर्जन नहीं मिलता. Punch का CNG वेरिएंट इस कीमत रेंज में एक बेहतरीन विकल्प है.
फीचर्स और इंटीरियर में कौन आगे?
टाटा पंच में आपको मिलता है 10.25-इंच का टचस्क्रीन, फुल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे मॉडर्न फीचर्स. वहीं, मैग्नाइट में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. डिजाइन के मामले में मैग्नाइट थोड़ा बोल्ड है और प्रीमियम सीट्स ऑफर करती है.
सेफ्टी में कौन सी SUV है बेहतर?
Tata Punch को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 360-डिग्री कैमरा, ESC, TPMS और हिल होल्ड जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. वहीं, मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स, ABS, EBD और 360-डिग्री कैमरा (टॉप वेरिएंट) मिलता है, लेकिन सेफ्टी रेटिंग के लिहाज से पंच साफ तौर पर आगे है.
इंजन और परफॉर्मेंस में कौन है दमदार?
Tata Punch में 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है (88 PS, 115 Nm), जिसे CNG ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है. इसका माइलेज 18.8–20.09 किमी/लीटर (पेट्रोल) और 26.99 किमी/किग्रा (CNG) तक है. जबकि Nissan Magnite में 1.0L नैचुरल और टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. टर्बो इंजन 100 PS पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो हाईवे ड्राइव के लिए शानदार है. इसका माइलेज 18.75 किमी/लीटर तक है.
किसे खरीदना है फायदे का सौदा?
अगर आप सेफ्टी, माइलेज और CNG विकल्प के साथ एक भरोसेमंद माइक्रो SUV चाहते हैं, तो Tata Punch आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. यह परिवारों के लिए भी एक सेफ और अफोर्डेबल कार है. वहीं, अगर आप ज्यादा पावर, टर्बो इंजन और स्टाइलिश फीचर्स के साथ एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड SUV चाहते हैं, तो Nissan Magnite एक बेस्ट ऑप्शन है. हालांकि, सेफ्टी और रीसेल वैल्यू के मामले में यह पंच से थोड़ा पीछे है.
ये भी पढ़ें: बुलेट या हंटर नहीं Royal Enfield की ये बाइक बनी मोस्ट सेलिंग, जानिए कितनी यूनिट्स हुईं सेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI