Tata Punch SUV on Down Payment: लोगों को तलाश रहती है कि कम बजट में कोई ऐसी एसयूवी मिल जाए जोकि सेफ होने के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी रखती हो. अगर आप कम बजट में किसी ऐसी SUV की तलाश में हैं जो सेफ होने के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी रखती हो तो Tata Punch आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप टाटा पंच को सिर्फ और सिर्फ 6 लाख 20 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि मौजूदा वक्त में इसे खरीदने के लिए थोड़ा बजट बढ़ाना होगा क्योंकि इसकी कीमत वेरिएंट के हिसाब से 17 हजार रुपये बढ़ा दी गई है.
कितनी EMI पर मिल जाएगी Tata Punch?
अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में टाटा पंच का Pure वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 6 लाख 20 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत चुकानी होगी. रोड टैक्स और इंश्योरेंस अमाउंट के बाद टाटा पंच की कीमत 7 लाख 23 हजार 760 रुपये हो जाती है. अगर आप इस कार को एक साथ पैसे न देकर किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो भी आपका कार खरीदने का सपना पूरा हो जाएगा. आइए जानते हैं कि दिल्ली में EMI और ब्याज के बाद आपको यह कार कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी.
अगर आप टाटा पंच के इस वेरिएंट को 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 6 लाख 23 हजार 760 रुपये का कार लोन लेना होगा. 10 फीसदी ब्याज दर से आपको यह लोन 5 साल के लिए मिल जाएगा. इस तरह आप 13 हजार 253 रुपये की EMI देकर 60 महीनों में यह लोन चुका सकेंगे. ब्याज की बात करें तो 5 साल की ईएमआई और 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देने के बाद कुल 60 किस्तों पर 1 लाख 71 हजार 423 रुपये का ब्याज भरना होगा.
Tata Punch का पावरट्रेन
टाटा पंच में पावरफुल 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 87 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा टाटा पंच CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जो कुल सात वेरिएंट्स में आपको मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर आपकी हो जाएगी Maruti Celerio, 34 km मिलता है माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI