भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स की कारों की डिमांड काफी ज्यादा है. टाटा पंच कंपनी की मोस्ट सेलिंग कारों में से एक है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस किफायती एसयूवी ने सिर्फ 4 साल में 6 लाख यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल कर लिया है.

कंपनी ने साल 2021 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया था, और तबसे ये कार खूब बिक रही है. इसके साथ ही 2024 में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी. 

क्या है Tata Punch की कीमत? 

Tata Motors के मुताबिक, टाटा पंच को देशभर के ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर ने इसके कुल उत्पादन में 13 फीसदी का योगदान दिया है. टाटा पंच भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 6.19 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.

टाटा पंच का माइलेज

टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20.09 kmpl है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. ये कार CNG वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है. टाटा पंच की सीएनजी गाड़ी की ARAI माइलेज 26.99 km/kg है.

Tata Punch में मिलते हैं ये फीचर्स

टाटा की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. गाड़ी में 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. टाट पंच को ग्लोबल एनसीपी की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. 

यह भी पढ़ें:-

पेट्रोल-डीजल से चाहिए छुटकारा? ये CNG कारें आपके लिए रहेंगी बेस्ट, कीमत 10 लाख के अंदर 

 

 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI