Tata Punch on EMI: टाटा पंच भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट सेलिंग एसयूवी है. यह कार टोटल 31 वेरिएंट्स बाजार में हैं, जिसकी कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है. टाटा की इस गाड़ी का टॉप सेलिंग मॉडल एडवेंचर Rhythm (पेट्रोल) है. पंच के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 8.52 लाख रुपये है.

Tata Punch के लिए डाउन पेमेंट

टाटा पंच के टॉप-सेलिंग मॉडल को खरीदने के लिए 7.67 लाख रुपये का लोन लेना होगा. कार लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, तो आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है. पंच खरीदने के लिए लिये गए लोन पर बैंक ब्याज लगाती है. इस ब्याज के मुताबिक ही आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.

कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी कार? 

टाटा पंच खरीदने के लिए आपको 85 हजार रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. टाटा की ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने करीब 19 हजार रुपये की किस्त जमा करनी होगी. टाटा पंच खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 16 हजार रुपये EMI के बैंक में जमा करने होंगे.

अगर आप ये 5-सीटर कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेते हैं, तो 9 फीसदी की ब्याज से 13,800 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी. टाटा पंच खरीदने के लिए अगर आप सात साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने बैंक में 12,400 रुपये जमा करने होंगे. टाटा पंच खरीदने के लिए लोन लेते वक्त सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें

Tata की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कितने रुपये की हो रही बचत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI