Tata Nexon Facelift Features: टाटा मोटर्स के लिए उसकी नेक्सन एसयूवी लाइन अप में सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स में से एक है. जल्द ही कंपनी नई नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी. इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में हमें कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. हम आज आपको टॉप 3 फीचर्स के बारे में बताते हैं जो नई नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स 14 सितंबर को नई नेक्सन को देश में लॉन्च करेगी और यह इसमें ढेर सारे बदलाव किए गए हैं और इसमें बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.


डीसीटी गियरबॉक्स


नई नेक्सन में ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक यानि DCT ट्रांसमिशन मिलेगा और यह मौजूदा नेक्सन के मुकाबले काफी बड़ा बदलाव है. नई नेक्सॉन में पैडल शिफ्टर्स के साथ डुअल क्लच ऑटोमेटिक दिया जाएगा, जिसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. नेक्सन, डीजल इंजन के साथ भी आएगी, लेकिन पेट्रोल में डीसीटी मिलेगा, जिससे ड्राइवर कंफर्ट के साथ परफार्मेंस में भी सुधार होगा. हालाँकि DCT इस एसयूवी के केवल टॉप-स्पेक ट्रिम्स के साथ उपलब्ध हो सकता है.


360 डिग्री कैमरा


देश में मौजूद इस सेगमेंट की एसयूवी में आमतौर पर 360 डिग्री कैमरा नहीं मिलता है लेकिन नेक्सन फेसलिफ्ट में यह प्रीमियम फीचर मिलने की उम्मीद है, जो पार्किंग के समय बहुत उपयोगी है. 360 डिग्री कैमरा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ कई एंगल दिखाएगा. आमतौर पर हम हाई सेगमेंट एसयूवी में यह फीचर देखते हैं, लेकिन अब नेक्सन फेसलिफ्ट में भी यह मिलेगा.


टच पैनल


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में डैशबोर्ड पर एक बिल्कुल नया टच बेस्ड पैनल दिया गया है. यहां आपको क्लाइमेट कंट्रोल के लिए दो टॉगल स्विच के साथ-साथ हैप्टिक फीडबैक बेस्ड टच कंट्रोल भी मिलेंगे. नेक्सन फेसलिफ्ट के ज्यादातर फंक्शन इस कंट्रोल पैनल में ही मौजूद होंगे. अधिक प्रीमियम कारों में यह सुविधा देखने को मिलती है. यह डैशबोर्ड के लेआउट को क्लीन रखता है और एक आकर्षक स्टाइलिंग थीम के साथ एक सिंपल लुक देता है.


यह भी पढ़ें :- हीरो करिज्मा, सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा आर15 में कौन है बेहतर, देखिए फुल कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI