Tata Motors: टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी आने वाली कई कारों के मॉडल्स को प्रदर्शित किया है. जिसमें Curvv पेट्रोल कॉन्सेप्ट के साथ Harrier EV, Avinya और Safari EV भी शामिल थे. इसके अलावा, टाटा ने पंच और अल्ट्रोज़ के सीएनजी वर्जन, एक स्पोर्टियर अल्ट्रोज़ रेसर वर्जन, टियागो ब्लिट्ज और हैरियर व सफारी के डार्क रेड एडिशन को भी पेश किया था. टाटा हैरियर और सफारी रेड एडिशन अपने लाइन-अप में टॉप-एंड वेरिएंट होंगे.


मार्च में होगी लॉन्च


 



टाटा सफारी


टाटा हैरियर और सफारी रेड एडिशन को देश में मार्च 2023 में लॉन्च किया जाएगा. हैरियर और सफारी रेड एडिशन ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर, फ्रंट ग्रिल में ज़रिकॉन रेड इंसर्ट, फेंडर पर #DARK लोगो और सैटिन डेटोना ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स दिए जाएंगे, इसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. 


क्या होगा खास?


 



टाटा हैरियर


इन कारों के केबिन के अंदर, डार्क रेड एडिशन में कार्नेलियन रेड थीम, डायमंड कट क्विल्टिंग के साथ लेदरेट सीटें, डोर्स और सेंट्रल कंसोल पर लेदरेट ग्रैब हैंडल, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील कंसोल सहित कई अन्य अपडेट्स देखने को मिलेंगे. 


कैसे होगें फीचर्स?


 



टाटा सफारी


नई सफारी डार्क रेड एडिशन में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्पलीफायर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक, कैप्टन सीट, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बॉस मोड के साथ पावर्ड को-ड्राइवर सीट और सनरूफ में मून लाइटिंग दिए जाएंगे.


 



टाटा हैरियर


 


हैरियर के डार्क रेड एडिशन में ज्यादातर ऐसे फीचर्स हैं जो सफारी रेड में भी दिए गए हैं. इस कार में वेंटिलेटेड ड्राइवर और को- ड्राइवर सीट्स और वायरलेस चार्जर और सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं. इस कार में 6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस ADAS टेक में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन चेंज अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, रियर कोलिशन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, डोर ओपन अलर्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


कैसा होगा इंजन?


 



टाटा हैरियर सनरूफ


Tata Harrier और सफारी Red Dark Edition में एक समान 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 168bhp की पॉवर और 350 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दिया जाएगा.


एक्सयूवी 700 से होगा मुकाबला


इन कारों का मुकाबला महिंद्रा की XUV 700 से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स और ADAS सिस्टम मिलता है.


यह भी पढ़ें :- टाटा टिआगो ईवी की डिलीवरी हुई शुरू, सिट्रोएन eC3 से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI