Tata Passenger Vehicles Update: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आगामी बीएस 6 चरण II नॉर्म्स के साथ आरडीई और ई20 के कंपेटिबल अपने यात्री वाहनों के रेंज को अपडेट किया था. साथ ही कंपनी ने अपने पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के साथ आने वाले वाहनों में नए फीचर्स को भी जोड़ा है. इसके अलावा कंपनी ने अपने यात्री वाहन के पूरे रेंज में 2-वर्ष/75,000 किलोमीटर की वारंटी को बढ़ाकर 3-वर्ष/1 लाख किलोमीटर तक कर दिया है. 

परफॉर्मेंस अपडेट

एक मीडिया रिर्पोट के अनुसार टाटा अल्ट्रोज़ और पंच की लो-एंड ड्राइवबिलिटी परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसके लोअर गियर को अपडेट किया गया है. टाटा अल्ट्रोज़ और पंच के सभी वेरिएंट्स में अब आइडल स्टॉप स्टार्ट फीचर को दिया जाएगा. Tata Altroz ​​और Tata Nexon में अब अपग्रेडेड रेवोटॉर्क डीजल इंजन का अपडेट दिया गया है. कंपनी के अनुसार इस इंजन को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रिट्यून किया गया है. नए RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किए गए वाहन अब अधिक माइलेज देने में सक्षम होंगे. 

बढ़ाए गए सुरक्षा अपडेट 

नए आरडीई और ई20 के अनुसार बदले गए वाहनों में अब कम NVH (शोर कंपन और कठोरता) लेवल और सेफ्टी और कंफर्ट का खास ध्यान रखा गया है. टाटा टियागो और टिगोर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. 

कंपनी ने क्या कहा?

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा के उपाध्यक्ष राजन अम्बा के अनुसार, “टाटा मोटर्स ने हमेशा से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार के मिशन में एक सक्रिय भूमिका निभाई है. हमने अपनी कारों को न केवल नए उत्सर्जन मानकों के साथ अपग्रेड किया है, बल्कि अपने ग्राहकों को एक बड़े और बेहतर पोर्टफोलियो के साथ खुश किया है, जिसमें ग्राहकों को अधिक सेफ्टी, ड्राइविंग, अपडेटेड फीचर्स का बेहतर अनुभव मिल रहा है.

यह भी पढ़ें :- Mahindra ने की XUV 400 के स्पेशल एडिशन की डिलीवरी, 16 लाख की कार 1.75 करोड़ रुपये में बिकी, आनंद महिंद्रा ने खुद सौंपी चाबी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI