Tata Punch EV Delivery: टाटा मोटर्स ने हाल ही में देश में पंच ईवी को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. अब कंपनी पूरे भारत में टाटा पंच ईवी की डिलीवरी शुरू कर चुकी है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन या ऑथराइज्ड टाटा डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है. 


वेरिएंट


टाटा पंच ईवी 5 ट्रिम लेवल्स- स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ और दो बैटरी पैक ऑप्शंस; 25kWh स्टैंडर्ड रेंज और 35kWh लॉन्ग रेंज में आती है. लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑप्शनल 7.2kW AC फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा 50,000 रुपये चुकाने होंगे, इसके अलावा ग्राहकों को सनरूफ के लिए 50,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.


कीमत 


टाटा पंच ईवी स्टैंडर्ड रेंज (25kWh) 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है; स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से 13.29 लाख रुपये के बीच है, जबकि लॉन्ग रेंज (35kWh) वर्जन को 3 वेरिएंट्स; एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये के बीच है.


पावरट्रेन


पंच ईवी के दोनों वेरिएंट्स को फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है. 25kWh बैटरी पैक वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 315 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है, इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 82PS पॉवर और 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि लॉन्ग रेंज में 122PS और 190Nm का आऊटपुट मिलता है. इसमें एक बार चार्ज करने पर 421 किमी की रेंज मिलती है. पंच ईवी को दो चार्जिंग ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक स्टैंडर्ड 3.3kW वॉल बॉक्स चार्जर और एक ऑप्शनल 7.2kW फास्ट चार्जर शामिल है.


टाटा पंच ईवी को 50kW DC फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ भी पेश किया गया है, जो 56 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. यह ई-एसयूवी सिटी और स्पोर्ट जैसे दो ड्राइविंग मोड के साथ आती है, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्टिव-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर हैरियर ईवी और कर्व सहित कंपनी की अन्य बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी बेस्ड होंगी.


फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेदर सीट्स, एक एयर प्यूरीफायर, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, और अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- एक नई MPV और SUV लाने की तैयारी कर रही है मारुति सुजुकी, जानिए स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI