Tata Motors: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जून 2023 में अपने टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज़, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट्स पर भारी छूट दे रही है. हालांकि पंच और नेक्सन एसयूवी को इस ऑफर में शामिल नहीं किया गया है. आइए देखते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.


टाटा टियागो


टाटा टियागो हैचबैक पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वर्जन पर इस महीने कुल 30,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अन्य कंज्यूमर स्कीम शामिल हैं. जबकि इसके सीएनजी वर्जन पर कुल 43,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 30,000 रुपये तक के कंज्यूमर स्कीम, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.



टाटा टिगोर


टाटा टिगोर के पेट्रोल मॉडल पर इस महीने कुल 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके सीएनजी मॉडल पर कुल 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. दोनों ही मॉडल्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं.



टाटा अल्ट्रोज़


टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर भी भारी डिस्काउंट दे रही है. हालांकि इसके हाल ही में लॉन्च हुए सीएनजी वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. इस कार के XE और XE+ ट्रिम को छोड़कर अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके XE और XE+ ट्रिम्स पर कुल 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही इसके सभी डीजल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.



टाटा हैरियर और सफारी


टाटा मोटर्स इस जून महीने में अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी की खरीद पर ग्राहकों को 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसमें 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है, साथ ही इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी सभी वेरिएंट पर दिया जा रहा है. इन मॉडल्स पर कोई कंज्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.



यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, किसे खरीदेंगे आप?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI