नई दिल्लीः भारत में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए टाटा मोटर्स अगले पांच सालों में करीब 12-14 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है. टाटा की नई कारें नए ALFA और OMEGA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी. सोर्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई सेडान कार पर काम कर रही है, यह कार मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वरना से मुकाबला करेगी.

जबकि कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि कंपनी ने मिड-साइज सेडान सेगमेंट में उतरने का प्लान ड्राप कर दिया है और कंपनी का ज्यादा फोकस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर होगा. जबकि एक नई रिपोर्ट की मानें तो भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स के प्लान में नई सेडान कार शामिल है.

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने साल 2018 के जिनेवा मोटर शो में E-Vision नाम से कॉन्सेप्ट सेडान मॉडल को पेश किया था. इस कॉन्सेप्ट ने मिड-साइज सेडान के लिए कंपनी की नई डिजाइन को दिखाया था. यह मॉडल कंपनी के ALFA मॉड्यूल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. इतना ही नहीं इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज में किया गया है.

आपको बता दें कि कंपनी अल्फा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 3.7 मीटर से 4.3 मीटर तक के मॉडल बनाने के लिए कर सकती है. टाटा H2X आधारित मिनी एसयूवी समेत नेक्स्ट-जेनरेशन नेक्सॉन, टियागो और टिगोर भी इसी प्लेटफॉर्म का हिस्सा हैं. अल्फा प्लैटफार्म पर बनी कारों में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड समेत अलग-अलग इंजन दिए जा सकते हैं.

टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक 'Altroz' को 22 जनवरी 2020 में लॉन्च कर सकती है. टाटा Altroz की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.इस छोटी कार को कंपनी ने अपने 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है.

यह कार कंपनी के कॉन्सेप्ट वर्जन (45X) से काफी अलग है. इसकी डिजाइन की बात की जाए तो इस कार में स्लीक और स्वेटपैक हेडलैंप के साथ ही फ्रंट में आकर्षक ग्रिल का प्रयोग किया गया है. इसकी वजह से कार का फ्रंट लुक शानदार लग रहा है. कार की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm, उंचाई 1523mm और इसमें 2501mm का व्हीलबेस दिया गया है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI