Tata Punch Facelift Fratures: टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी Tata Punch को 2025 में फेसलिफ्ट वर्जन के रूप में लॉन्च करने जा रही है. Tata Punch Facelift 2025 के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
न्यूज वेबसाइट Rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इसे एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. पुणे के पास देखे गए इस नए अवतार के स्पाई शॉट्स ने कई अहम जानकारियां सामने आइ हैं.
कैसा होगा नया लुक?
एक्सटीरियर में अब नया 2-स्पोक लेदरेट स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा, जिसमें एक अट्रैक्टिव इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो शामिल होगा. इसके अलावा, टच और टॉगल स्टाइल ऑडियो और क्रूज कंट्रोल स्विचेस को भी शामिल किया गया है, जो पहली बार इस मॉडल में देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका डिजाइन और लुक पहले से और भी मॉडर्न हो गया है.
इंटीरियर अपडेट की बात करें तो, नया 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है, जो राइडिंग अनुभव को और भी विजुअली अट्रैक्ट बनाएगा. वही 10.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी इसमें देखने को मिलेगा, जो पहले Punch EV में भी देखा गया है. इसके अलावा, बेहतर क्वालिटी के मटेरियल और फिनिशिंग के साथ इसका केबिन पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक महसूस होगा.
इंजन और पावरट्रेन
इंजन और पावरट्रेन के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा, CNG वेरिएंट भी जारी रहेगा, जो माइलेज को प्राथमिकता देने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
कब होगी लॉन्च?
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो Tata Punch Facelift 2025 को साल के अंत तक या फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. माना जा रहा है कि इसका मुकाबला Hyundai Exter, Maruti Suzuki Fronx और Citroen C3 जैसी माइक्रो SUV से हो सकता है.
अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-रिच और भरोसेमंद माइक्रो SUV की तलाश में हैं, तो Tata Punch का यह नया फेसलिफ्ट वर्जन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसकी दमदार बिल्ड क्वालिटी, शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस और अब अपडेटेड इंटीरियर इसे सेगमेंट में और भी मजबूत बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahindra की इस SUV की लगातार बढ़ रही डिमांड, 3 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड, खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बातें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI