Tata Motors: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को घोषणा की कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, इनपुट लागत में बढ़ोतरी को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह मूल्य वृद्धि 1 फरवरी, 2024 से उसके सभी पैसेंजर व्हीकल पर लागू होगी. कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है, "यह बढ़ोतरी 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी होगी और इनपुट लागत में बढ़त को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है."


बिक्री में इतनी हुई बढ़त


इस महीने की शुरुआत में, ऑटोमेकर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के तीसरी तिमाही में उसकी कुल ग्लोबल बल्क सेल सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 3,38,177 यूनिट हो गई. कंपनी के कमर्शियल व्हीकल और टाटा के अन्य वाहनों की रेंज ने वित्त वर्ष 2024 Q3 में 98,679 यूनिट्स की वैश्विक थोक बिक्री दर्ज की, जिसमें साल-दर-साल 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. जबकि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इसी दौरान ग्लोबल बल्क सेल में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 1,38,455 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है. 


जगुआर और लैंड रोवर की भी बढ़ी बिक्री


वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की ग्लोबल थोक बिक्री 101,043 यूनिट रही, जिसमें साल-दर-साल 27 प्रतिशत की महत्वपूर्ण ग्रोथ देखी गई. बीते तिमाही के लिए जगुआर और लैंड रोवर की थोक बिक्री क्रमशः 12,149 और 88,894 यूनिट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स ने स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों में सीजेएलआर की मात्रा शामिल नहीं है, जो जेएलआर और चेरी ऑटोमोबाइल्स के बीच एक ज्वाइंट वेंचर और जेएलआर की एक नॉन कंसोलिडेट सब्सिडियरी कंपनी है.


मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाई कीमतें 


टाटा मोटर्स ने अकेले अपनी कारों की कीमतें नहीं बढ़ाई है, मारुति सुजुकी इंडिया ने भी 16 जनवरी को भारत में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की. कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए इनफ्लेशन और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण लागत में वृद्धि को जिम्मेदार बताया है. वाहन निर्माता कंपनी ने कहा, "हालांकि कंपनी लागत कम करने और बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है, लेकिन उसे कुछ भार बाजार पर डालना पड़ सकता है, यह प्राइस हाइक सभी मॉडलों में अलग-अलग होगा." मूल्य बढ़ोतरी की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी लेकिन यह 16 जनवरी 2023 से लागू हुई है.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी ब्रेजा में हुई माइल्ड हाईब्रिड पावरट्रेन की वापसी, बढ़ गया माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI