कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑटो इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा है. लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर कंपनियों ने अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन बंद रखा. जिसकी वजह से मारुति सुजुकी समेत कई बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. वहीं इसके बावजूद कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने इस कोरोना काल में भी बिक्री को लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है. कई कंपनियों ने अपने मई के बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं आइए जानते हैं.
Tata Motors की बिक्री में हुआ इजाफाजहां पिछले महीने कई राज्यों में सख्त लॉकडाउन था, उसमें भी मई के महीने में टाटा मोटर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मई में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 4,418 यूनिट से बढ़कर 24,552 यूनिट रही है. मई में कंपनी की कर्मशियल व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 1,488 यूनिट से बढ़कर 11,401 यूनिट रही है. वहीं कंपनी की कुल पैसेंजर व्हीकल सेल सालाना आधार पर 3,152 यूनिट से बढ़कर 15,181 यूनिट रही है.
Bajaj Auto की बिक्री भी बढ़ीटाटा मोटर्स के अलावा मई में बजाज ऑटो की भी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. मई में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 52 प्रतिशत बढ़ी है. कंपनी ने इस महीने में 60,830 यूनिट की सेल की. वहीं पिछले साल के इसी महीने में 40,074 यूनिट की सेल की है. मई में कंपनी की टू-व्हीलर की बिक्री सालाना आधार पर 1.13 लाख यूनिट से बढ़कर 2.40 लाख यूनिट रही है. वहीं बजाज ने मई में थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 31,308 यूनिट की सेल की.
Maruti Suzuki की सेल में आई गिरावटवहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की मई में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मई में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 फीसदी घटकर 35,293 यूनिट्स रह गई, जो कि अप्रैल में 1,42,454 यूनिट्स थी. मई में आल्टो और एस-प्रेसो की सेल 81 फीसदी घटकर 4,760 यूनिट्स रह गई, जबकि अप्रैल में इन कारों की 25,041 यूनिट्स बेची गईं थी.
ये भी पढ़ें
कोरोना का असर: Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, जानें अप्रैल में कितनी बिकीं थी गाड़ियां
Tips: कार लेने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जानें ऑटोमैटिक और मैन्युअल में से कौनसी हैं बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI