Tata Harrier EV Safety Rating: टाटा मोटर्स की कारों को इंडियन मार्केट में खूब ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनी की लेटेस्ट हैरियर ने सेफ्टी में अपना लोहा मनवाया है. इसने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. ऐसे में अब हैरियर ईवी भारत की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक कारों में से एक बन गई है.आइए इस गाड़ी की सेफ्टी परफॉर्मेंस, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं. 

टाटा हैरियर ईवी ने NCAP क्रैश टेस्ट में 32/32 अंक एडल्ट सेफ्टी (Adult Occupant Protection) और 49 में से 45 अंक चाइल्ड में हासिल किए. यह सेफ्टी टैग इसके रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) दोनों वेरिएंट्स पर लागू है. 

पांच वैरिएंट्स के साथ आती है Tata Harrier EV

टाटा हैरियर EV को पांच वेरिएंट्स और दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमतें 21.49 लाख से 27.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं. वेरिएंट वाइज कीमतें कुछ इस प्रकार हैं- Adventure 65 (65kWh) 21.49 लाख, Adventure S 65 21.99 लाख, Fearless+ 65 23.99 लाख, Fearless+ 75 24.99 लाख और Empowered 75 27.49 लाख. टॉप वेरिएंट Empowered AWD की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की गई है. इसके साथ AC फास्ट चार्जर और Installation Charges अलग से लिया जाएगा.

गाड़ी का डिजाइन और फीचर्स

बात करें डिजाइन की, तो Harrier EV में फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ Harrier DNA भी बरकरार है. इसमें नई EV स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ‘EV’ बैजिंग, 19-इंच एयरो अलॉय व्हील्स, और टेलगेट पर ‘Harrier.EV’ लेटरिंग मिलती है. साथ ही इसमें Stealth Edition भी पेश किया गया है, जिसमें अंदर-बाहर ब्लैक-आउट डिजाइन एलिमेंट्स हैं. इसके 75 kWh बैटरी पैक का ARAI-सर्टिफाइड रेंज 627 किमी है.

Harrier EV Empowered Oxide, Nainital Nocturne, Pristine White और Pure Grey जैसे चार कलर्स में आती है. इसका डायमेंशन स्टैंडर्ड हैरियर से 2 मिमी लंबा और 22 मिमी ऊंचा है.इंटीरियर और फीचर्स की बात करें, तो Harrier EV में 14.53-इंच Samsung QLED टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 502 लीटर से 999 लीटर तक एक्सपैंडेबल बूट स्पेस मिलता है. 

यह भी पढ़ें:-

Mahindra की शानदार BE 6 इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए कितनी EMI बनेगी? यहां जानें हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI