Tata Harrier EV Bookings: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV को लॉन्च करके जबरदस्त रिस्पांस पाई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू की थी और महज 24 घंटे के भीतर इस SUV की 10,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.
दरअसल, यह आंकड़ा Tata के लिए ही नहीं, भारत के EV मार्केट के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले केवल Mahindra XUV 9e को लॉन्च के दिन ज्यादा बुकिंग (16,900) मिली थी. Harrier EV की डिलीवरी जुलाई 2025 के अंत से शुरू होने की संभावना है. आइए इस हाई-टेक इलेक्ट्रिक SUV के खासियत के बारे में जानते हैं.
Harrier EV बैटरी और रेंज
Tata Harrier EV को दो बैटरी विकल्पों (65 kWh और 75 kWh) में पेश किया गया है, 65 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की MIDC रेंज 538 किलोमीटर है, जबकि बड़ा 75 kWh बैटरी पैक 627 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. इसके QWD (ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव) वेरिएंट में 75 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फ्रंट मोटर 158 PS और रियर मोटर 238 PS की पावर मिलाकर कुल 504 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं. वहीं, RWD वेरिएंट में 238 PS की पावर और 315 Nm टॉर्क मिलता है.
ड्राइविंग मोड्स की बात करें तो RWD वेरिएंट में Eco, City और Sport मोड्स मिलते हैं, जबकि QWD वेरिएंट में इन सभी के अलावा एक अतिरिक्त Boost Mode भी दिया गया है.
Harrier EV के फीचर्स
Tata Harrier EV को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एक फ्यूचरिस्टिक और स्मार्ट SUV का अनुभव प्रदान करे. इसके इंटीरियर में ड्यूल-टोन कलर स्कीम और प्रीमियम फिनिश दिया गया है, जो इसे एक लग्जरी फीलिंग देता है. इसमें एक बड़ी 36.9 सेमी की QLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है, जिसे पैनोरमिक सनरूफ के साथ शानदार तरीके से इंटीग्रेट किया गया है.
Harrier EV में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं हैं, इसमें कीलेस एंट्री और फोन एक्सेस के जरिए कार में एंट्री को और भी स्मार्ट बना दिया गया है. ड्राइविंग को और सुरक्षित और सहज बनाने के लिए इसमें 540-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और E-iRVM (इलेक्ट्रॉनिक इनसाइड रियर व्यू मिरर) जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं.
Level-2 ADAS भी शामिल
Harrier EV में Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) शामिल है, जिससे कार की सुरक्षा और भी बेहतर हो जाती है. इसके अलावा, कार में OTA अपडेट्स, इन-कार पेमेंट सिस्टम, रेंज पॉलिगॉन, V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) सपोर्ट जैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मौजूद हैं.
Harrier EV की कीमत
Tata Harrier EV को भारतीय बाजार में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख से शुरू होकर 30.23 लाख तक जाती है. इस कीमत में Tata ने न सिर्फ एक शानदार लुकिंग कार दी है, बल्कि इसमें लंबी बैटरी रेंज, हाई परफॉर्मेंस और भरपूर टेक्नोलॉजी फीचर्स भी शामिल हैं. यह SUV उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है जो इलेक्ट्रिक वाहनों में लग्जरी, पावर और स्टाइल तीनों चाहते है
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI