Tata Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier EV की डिलीवरी शुरू कर दी है. ये गाड़ी जून 2025 में लॉन्च हुई थी और अब इसे ग्राहक अपने घर ला रहे हैं. इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि पहले ही दिन 10,000 से ज्यादा बुकिंग हो गई थीं. अब जब डिलीवरी शुरू हो गई है, शुरुआती ग्राहकों को 2 से 3 महीने तक वेटिंग करनी पड़ सकती है. आइए विस्तार से जानते हैं.
टाटा हैरियर EV के कितने हैं वैरिएंट्स?
- टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV, को दो पावरफुल वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. पहला वैरिएंट है RWD (Rear Wheel Drive), जिसमें पीछे के पहियों को मोटर से ताकत मिलती है, और दूसरा है AWD (All Wheel Drive), जिसमें सभी पहियों को एक साथ पावर दी जाती है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और ट्रैक्शन बेहतरीन हो जाती है.
- RWD वैरिएंट को दो बैटरी विकल्पों – 65kWh और 75kWh के साथ पेश किया गया है. यह वेरिएंट 235bhp की ताकत और 315Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस वेरिएंट की एक बार चार्ज में रेंज 538 किलोमीटर तक हो सकती है, जो लंबी दूरी के सफर के लिए इसे एक भरोसेमंद विकल्प बनाता है. वहीं, AWD वैरिएंट में ड्यूल मोटर सिस्टम दिया गया है, जो इसे और ज्यादा पावरफुल बनाता है. यह वैरिएंट 390bhp की पावर और 504Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं, यह इलेक्ट्रिक SUV महज 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
कीमत और प्रीमियम फीचर्स
- Tata Harrier EV की कीमत को लेकर अभी तक टाटा मोटर्स ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए यह साफ है कि यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है. आने वाले समय में इसकी कीमत की जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
- Harrier EV को एक लग्जरी और फ्यूचर रेडी SUV की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 14.5 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, प्रीमियम Harman ऑडियो सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल रियर व्यू मिरर, 540-डिग्री कैमरा सिस्टम और सबसे महत्वपूर्ण लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
बुकिंग्स और लंबा वेटिंग पीरियड
- Tata Harrier EV की डिमांड इतनी जबरदस्त रही कि इसके लॉन्च के पहले ही दिन 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी. इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से साफ है कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक SUV को लेकर काफी उत्साहित हैं. अब जब इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है, तो शुरुआती ग्राहकों को 2 से 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड झेलना पड़ सकता है. अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो दमदार पावर, लंबी ड्राइव रेंज, लग्जरी फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर हो, तो Tata Harrier EV आपके लिए बिल्कुल सही चॉइस हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Tesla ने LG Energy के साथ की बड़ी डील, चीन की बैटरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI