Tata Harrier EV Vs XEV9e and BE6: टाटा ईवी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV की कीमतों का ऐलान कर दिया है. यह SUV सिंगल मोटर RWD (रियर व्हील ड्राइव) वर्जन में पेश की गई है, और फिलहाल डुअल मोटर AWD वर्जन की कीमतों का इंतजार है.
हैरियर EV का सिंगल मोटर वर्जन
हैरियर EV का सिंगल मोटर वर्जन 235 बीएचपी की पावर देता है और इसमें 75 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस वर्जन की अधिकतम रेंज 627 किलोमीटर है. कीमत की बात करें तो Empowered 75 वेरिएंट 27.49 लाख रुपये का है, जबकि Fearless+ 75 वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये है. बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.4 लाख रुपये रखी गई है.
पावर और रेंज में बेहतर
XEV 9e एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो सिंगल मोटर सिस्टम के साथ आती है. इसमें 286 हॉर्सपावर की ताकत मिलती है और इसकी रेंज 655 किलोमीटर तक जाती है. इस SUV की कीमत 21.9 लाख रुपये से शुरू होकर 31.2 लाख रुपये तक जाती है. तुलना करने पर देखा गया है कि हैरियर EV की शुरुआती कीमत XEV 9e से कम है, लेकिन पावर और रेंज में XEV 9e थोड़ी बेहतर है.
महिंद्रा BE6
महिंद्रा BE6 भी एक मजबूत दावेदार बनकर उभर रही है. यह SUV सिंगल मोटर सिस्टम से लैस है, जो 281 बीएचपी की पावर देती है और 682 किलोमीटर की लंबी रेंज ऑफर करती है. इसकी शुरुआती कीमत 18.9 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 26.9 लाख रुपये तक जाती है. इस SUV की खास बात यह है कि यह सबसे लंबी रेंज देती है और कीमत के मामले में हैरियर EV से सस्ती भी है.
तीनों SUV में कौन बेहतर?
हैरियर EV में 235 बीएचपी पावर, 627 किमी रेंज और 21.4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत है. XEV 9e में 286 हॉर्सपावर, 655 किमी रेंज और 21.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत है. वहीं, BE6 में 281 बीएचपी पावर, 682 किमी रेंज और 18.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत है. यदि कोई ग्राहक ज्यादा रेंज और कम कीमत को प्राथमिकता देता है, तो महिंद्रा BE6 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. वहीं, टाटा हैरियर EV उन लोगों के लिए आदर्श है जो एक भरोसेमंद भारतीय ब्रांड और बेहतरीन फिनिशिंग के साथ टेक्नोलॉजी की तलाश में हैं.
अब सभी की निगाहें डुअल मोटर वाले हैरियर EV वर्जन पर टिकी हैं. यह नया वर्जन मौजूदा सिंगल मोटर मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगा और इसमें AWD टेक्नोलॉजी दी जाएगी. इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है. हालांकि, डुअल मोटर वर्जन की आधिकारिक कीमत अभी घोषित नहीं हुई है. इसके आने से प्रीमियम EV मार्केट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: संजय कपूर की कंपनी Sona Comster को मिला नया चेयरपर्सन, जानिए कौन संभालेगा 30 हजार करोड़ का कारोबार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI