भारत में SUV सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसी बीच टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. नई GST दरों के बाद कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप SUV Tata Harrier की कीमतों में कटौती की है. अब अलग-अलग वैरिएंट्स पर ग्राहकों को 81,000 से लेकर 1.39 लाख तक की छूट मिल रही है. इससे Harrier अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है और अपने सेगमेंट में मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रही है. ये SUV Hyundai Creta को सीधा टक्कर देती है. आइए जानते हैं दोनों SUV पर कितनी बचत होने वाली है.

Harrier का इंजन और माइलेज

  • टाटा हैरियर में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्प मौजूद हैं. कंपनी के अनुसार, इसका मैनुअल वेरिएंट 16.80 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.60 kmpl माइलेज देने में सक्षम है. पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह SUV अपने सेगमेंट में काफी दमदार मानी जाती है.

Harrier को सेफ्टी में 5-स्टार SUV

  • सेफ्टी की बात करें तो टाटा हैरियर भारत एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुकी है. इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह इसे भारत की सबसे सुरक्षित SUVs में से एक बनाते हैं.
  • Harrier का केबिन प्रीमियम लुक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं. इन खूबियों के चलते यह SUV लंबे सफर और परिवार के लिए एक परफेक्ट पैकेज बन जाती है.

टक्कर में कौन-कौन सी SUVs?

  • टाटा हैरियर का सीधा मुकाबला Hyundai Creta जैसी पॉपुलर SUVs से होता है. इनमें से Hyundai Creta भी GST कटौती के बाद सस्ती हुई है और अब ग्राहकों को 70,000 से 1.40 लाख तक की छूट दे रही है. डिज़ाइन, स्पेस और फीचर्स की वजह से Creta भी Harrier को कड़ी टक्कर दे रही है.

कितनी सस्ती हुई Creta?

  • Hyundai Creta 1.5 E वेरिएंट की कीमत पहले 11.10 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 10.72 लाख रुपये हो गई है. यानी खरीदारों को करीब 38,311 रुपये की बचत होगी. इसी तरह, 1.5 EX वेरिएंट की कीमत 12.32 लाख रुपये से घटकर 11.89 लाख रुपये हो गई है, जिससे 42,494 रुपये की बचत होगी. 1.5 EX (O) की कीमत पहले 12.97 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 12.52 लाख रुपये हो गई है. इसमें ग्राहकों को 44,735 रुपये का फायदा मिलेगा. वहीं, 1.5 EX (O) IVT वेरिएंट अब 13.87 लाख रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 14.37 लाख रुपये थी. इसमें खरीदारों को 49,563 रुपये की बचत होगी.

फीचर्स 

  • Hyundai Creta सिर्फ कीमत की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने फीचर्स की वजह से भी पॉपुलर है. इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-

Maruti Victoris Vs Honda Elevate: माइलेज, फीचर्स और कीमत में कौन सी SUV है बेहतर? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI