Tata Harrier And Safari Dark Version: टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हैरियर और सफारी के डार्क वर्जन को शोकेस किया था. अब कंपनी ने इस कारों की कीमत का खुलासा कर दिया है. टाटा हैरियर के स्टील्थ डार्क एडिशन की कीमत 25.10 लाख रुपये से शुरू है. इस कार के दो वेरिएंट न्यू एडिशन में लाए गए हैं. वहीं टाटा सफारी के डार्क वर्जन की कीमत 25.75 लाख रुपये से शुरू है. इसके टोटल चार वेरिएंट मार्केट में आए हैं.

Tata Harrier Stealth Dark

टाटा हैरियर के Stealth Dark की कीमत इसके डार्क एडिशन की तुलना में 25 हजार रुपये ज्यादा है. हैरियर स्टील्थ डार्क वर्जन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है. इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 25.10 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 26.50 लाख रुपये है. वहीं इस कार के डार्क एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 24.85 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 26.25 लाख रुपये है.

Tata Safari Stealth Dark

टाटा सफारी के Stealth Dark वर्जन की कीमत 25.75 लाख रुपये से शुरू होकर 27.25 लाख रुपये तक है. टाटा सफारी में भी ये एडिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आया है. इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 25.75 लाख रुपये है, जो कि डार्क एडिशन की तुलना में 45 हजार रुपये ज्यादा है. वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 27.15 लाख रुपये रखी गई है, जो कि डार्क एडिशन से 25 हजार रुपये ज्यादा है. ये कार 6-सीटर लेआउट के साथ भी आई है, जिसमें केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट ही दिया है. इस मॉडल की कीमत 27.25 लाख रुपये है.

टाटा हैरियर और सफारी के फीचर्स

टाटा ने अपनी इन दोनों कारों के इंजन और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया है. इन गाड़ियों के स्टील्थ डार्क वर्जन को यूनिट मैटे ब्लैक कलर के साथ लाया गया है. टाटा की कारों में नए 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. इन गाड़ियों में लगी लेदर की सीटों को ग्रेनाइट ब्लैक कलर दिया गया है. इन नए एडिशन के केबिन और गाड़ी के बाहर Stealth का बैज भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें

India Energy Week 2025: हाइब्रिड कार और बाइक्स ने खींचा लोगों का ध्यान, हरित ऊर्जा की ओर एक बड़ा कदम- देखें तस्वीरें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI