Tata EVs Delivery to Rashtrapati Bhavan: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दरअसल, टाटा मोटर्स ने अपने दो पॉपुलर इलेक्ट्रिक मॉडल कर्व (Curvv EV) और टियागो ईवी को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में डिलीवर किया गया है. देश के सबसे बड़े भवन ने भी ईवी तकनीक को अपना लिया है. इससे मेक इन इंडिया पहल को भी ताकत मिलती है. आइए जानते हैं कि इन दोनों कारों की क्या खासियत है और डिलीवरी क्यों महत्तवपूर्ण है.
ये कारें राष्ट्रपति भवन में यूज के लिए हैं, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. टाटा ईवी के मुताबिक, इन कारों में 50 फीसदी से ज्यादा मेक इन इंडिया पार्ट और टेक का यूज किया गया है. इसलिए ये प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत क्लास 1 सप्लायर की कैटेगरी में आती है.
Tata Curvv EV Dark Edition
टाटा कर्व ईवी के न्यू डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 22.24 लाख रुपये है. ये कार कर्व ईवी के टॉप-स्पेक वेरिएंट Empowered+ A ट्रिम पर बेस्ड है, जिसमें 55 kWh का बैटरी पैक लगा है. टाटा की ये कार इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 25 हजार रुपये महंगी है.
टाटा कर्व ईवी में फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) मोटर लगी है, जिससे 167 hp की पावर मिलती है और 215 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले 55 kWh के बैटरी पैक के साथ कर्व सिंगल चार्जिंग में 502 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
Tata Tiago EV
टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.49 लाख रुपये तक जाती है. यह कार दो वेरिएंट में आती है. इसके बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250 km की रेंज मिलती है, जबकि टॉप वैरिएंट में यह रेंज 315 km तक जाती है. टियागो ईवी के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी मिलती है. यदि आप इसे महीने में 1500 किलोमीटर (रोजाना औसतन 50 किलोमीटर) चलाते हैं, तो एक महीने का खर्च 2,145 रुपये होगा. साल भर में 20,000 किलोमीटर चलाने पर यह खर्च 28,000 रुपये होगा.
यह भी पढ़ें:-
नई MG Hector को खरीदने के लिए कितनी डाउन पेमेंट करनी होगी? जानिए EMI का पूरा हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI