Tata Curvv Discount Offer: टाटा कर्व पर पहली बार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार का इलेक्ट्रिक मॉडल पिछले साल 2024 में अगस्त में लॉन्च हुई था. इसके बाद कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को मार्केट में लाया गया. अब टाटा मोटर्स इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर बेनिफिट्स दे रही है. ये ऑफर MY 2024 के साथ ही MY2025 के मॉडल्स पर भी दिया जा रहा है. लेकिन ये डिस्काउंट ऑफर इस महीने की आखिरी तारीख केवल 28 फरवरी 2025 तक ही है.

Tata Curvv पर हजारों रुपये का डिस्काउंट

टाटा कर्व के MY2025 स्टॉक के सभी ICE वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस गाड़ी के MY2024 स्टॉक के मॉडल्स पर 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसके साथ ही टाटा कर्व ईवी के MY2025 मॉडल पर भी 20 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. टाटा कर्व के डिस्काउंट स्ट्रक्चर की बात करें तो इस पर स्क्रैपेज और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं, लेकिन कस्टमर इसमें से केवल एक ही चुन सकते हैं.

Tata Curvv की पावर

टाटा कर्व में 1.5-लीटर टर्बो डीजल का ऑप्शन मिलता है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 115 hp की पावर मिलती है और 260 Nm का टॉर्क मिलता है. टाटा की ये कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है. इस पेट्रोल इंजन से 120 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इसके हाई रेंज वेरिएंट में लगे इंजन से 125 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क मिलता है. टाटा की इन कारों में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

टाटा कर्व ईवी के स्टैंडर्ड मॉडल में 45 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिसे 150 hp की पावर मिलती है और 215 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 55 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे आउटपुट पर 167 hp की पावर मिलती है.

यह भी पढ़ें

Mahindra XEV 9e और BE 6 की बुकिंग खुलते ही मच गया धमाल, एक ही दिन में बिक गई 30 हजार से ज्यादा EVs


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI