EV Range: इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज उसके बैटरी के आकार, वजन और मोटर क्षमता की क्षमता जैसी कई बातों पर निर्भर करती है. जिसकी वजह से ही इलेक्ट्रिक कार की रेंज अलग अलग देखने को मिलती है, लेकिन इसके अलावा सड़क पर आप अपनी कार को कैसे संभालते हैं, ये भी काफी मायने रखता है. 

ऐसे दें स्पीड 

एक दम से एक्सेलेरेटर देना जेब पर भारी पड़ता है. क्योंकि इससे माइलेज/रेंज में गिरावट आ जाती है. इसलिए अपनी ड्राइविंग स्पीड का ध्यान रखें और इसे आराम के साथ बढ़ाएं, जो आपकी जेब के लिए फायदेमंद है. 

स्पीड कम रखें

आपका ड्राइविंग करने का तरीका ही यह डिसाइड करता है, कि आपकी गाड़ी का माइलेज या रेंज कैसी मिलेगी. अगर ड्राइविंग स्पीड में होगी, तो अच्छी रेंज नहीं ली जा सकती. क्योंकि तेज स्पीड के चलते इंजन को ज्यादा पावर की जरुरत होती है, जिससे बैटरी जल्दी डाउन होती है और रेंज कम हो जाती है.

ब्रेकिंग पर दें खास ध्यान 

ईवी रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आती हैं. इस प्रक्रिया में ब्रेक यूज करने पर ईवी इलेक्ट्रिक मोटर के जरिये बैटरी को रिचार्ज करती है, जोकि ब्रेक पैड के घर्षण से जेनरेट होती है. जिसे इसमें मौजूद सिस्टम द्वारा बैटरी तक पहुंचाया जाता है. हैवी ब्रैकिंग के साथ साथ ईवी बेहतर इफिशिएंसी के लिए, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिये पारंपरिक ब्रेक का भी इस्तेमाल करती हैं. इसलिए जितना संभव हो, बैटरी को रिजेनरेट करने कर लिए स्पीड के हिसाब से ब्रेक पैड को ज्यादा दबाव के साथ दबाना चाहिए. ताकि ज्यादा एनर्जी रीजेनरेट हो सके. 

टायरों की देखभाल करें

कम फूले हुए टायरों के साथ ईवी चलाने से न केवल ऊर्जा की तेजी से खर्च होती है, बल्कि टायर के जल्दी घिसने का खतरा भी हो सकता है. इसलिए एक नार्मल टायर गेज का यूज करते हुए, यह जरुरी है रेगुलर हवा की जांच करते रहें. 

यह भी पढ़ें- EV Charger Station: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राह होगी आसान, अगले एक साल में देशभर में लगेंगे 7,000 से ज्यादा ईवी चार्जर!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI