इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद खास है. स्वीडन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Polestar ने अपनी SUV Polestar 3 के दम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. यह SUV एक ही बार चार्ज करने पर 935 किलोमीटर चली और इस रिकॉर्ड को Guinness World Records ने भी मान्यता दी है.

रिकॉर्ड कैसे बना?

  • Polestar 3 को यूके की पब्लिक सड़कों पर टेस्ट किया गया. इस दौरान SUV ने 581.3 मील (लगभग 935 KM) की दूरी तय की. यह आंकड़ा पिछले रिकॉर्ड से काफी ज्यादा है. अगस्त 2024 में Ford Mustang Mach-E ने 569.64 मील का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब Polestar 3 ने पीछे छोड़ दिया है. इस ड्राइव को पूरा करने में 22 घंटे 57 मिनट लगे और इसे अलग-अलग तरह की सड़कों पर चलाया गया. इसमें सिंगल-लेन रोड, बी-रोड और डबल कैरिजवे शामिल थे, ताकि असली दुनिया की ड्राइविंग कंडीशन को दिखाया जा सके.

Polestar 3 के पावरफुल स्पेसिफिकेशंस

  • इस रिकॉर्ड के लिए Polestar 3 के लॉन्ग रेंज सिंगल-मोटर वर्जन का इस्तेमाल किया गया. इसमें 107 kWh का बैटरी पैक और 295 bhp पावर वाला मोटर दिया गया है. इसकी WLTP रेंज 438 मील यानी करीब 705 किलोमीटर है. सबसे खास बात यह रही कि WLTP रेंज पूरी करने के बाद भी बैटरी में 20% चार्ज बचा था. यहां तक कि बैटरी पर 0% दिखने के बाद भी यह कार 8 किलोमीटर और चली.

क्यों खास है Polestar 3 का यह कारनामा?

  • यह SUV सिर्फ लंबी रेंज ही नहीं देती बल्कि अपनी एफिशिएंसी से भी चौंकाती है. 2.4 टन भारी इस SUV ने 5.13 मील प्रति kWh की शानदार एफिशिएंसी दिखाई. Polestar के मैनेजिंग डायरेक्टर मैट गैल्विन ने कहा,"एक बड़ी SUV का इतनी दूरी तय करना यह साबित करता है कि EVs अब सिर्फ सिटी कार नहीं बल्कि लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी भरोसेमंद विकल्प बन चुकी हैं."
  • बता दें कि हाल ही में General Motors की Chevrolet Silverado EV (2026) ने भी 1,059 मील की दूरी तय कर रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि उसे Guinness World Records से मान्यता नहीं मिली. वहीं Polestar 3 का रिकॉर्ड खास है क्योंकि यह प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक SUV कैटेगरी में दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें:  डेली ऑफिस जाने के लिए ढूंढ रहे कोई सस्ती-सी कार? ये 5 ऑप्शन्स आपके लिए रहेंगे बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI