Suzuki Access 125 New Colours: इस समय पूरे देश में त्योहारी मौसम की रौनक देखने को मिल रही है और इस दौरान लोग जमकर शॉपिंग भी कर रहें हैं. इस त्यौहार में खासकर ऑटोमोबाइल बाजार काफी गर्म है और ग्राहकों को लुभाने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां नए-नए तरीके अपना रही हैं. इसी क्रम में सुजुकी इंडिया (Suzuki India) ने अपने एक्सेस 125 (Access 125) स्कूटर को अब सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल मिराज व्हाइट जैसे दो नए रंगों में पेश कर दिया है. स्कूटर में बाकी सब कुछ पहले जैसा ही है.  


इन रंगों में है उपलब्ध


Suzuki Access 125 स्कूटर पहले से मौजूद ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर जैसे रंगों के साथ अब सॉलिड आइस ग्रीन और पर्ल मिराज व्हाइट जैसे रंगों में भी उपलब्ध है. नई अपडेट में स्कूटर के साइड पैनल, फ्रंट फेंडर, हेडलाइट, एप्रन के चारों तरफ लाइट-ग्रीन फिनिश दी गई है. साथ ही दूसरे रंग में सफेद कलर से फिनिशिंग दी गई है. इस स्कूटर में डार्क ब्राउन सीट भी दिया गया है. 


इंजन में नहीं हुआ है बदलाव 


इस स्कूटर में नए कलर अपडेट दिए गए हैं, बाकि इसके इंजन में कोई परिर्वतन नहीं मिलता है. एक्सेस 125 में एक 124cc की पावर और 10Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. 


कितनी है कीमत?


सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 77,600 रूपये हैं, जिसमें ड्रम ब्रेक मिलता है. वहीं इसके अलॉय व्हील्स वाले वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,300 रुपये और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 87,200 रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Skoda Kushaq: भारत में बनी इस कार की अब ग्लोबल मार्केट में भी होगी बिक्री, जानें कितनी है कीमत


Maruti Jimny: ग्रैंड विटारा और थार के साथ नजर आई 5-डोर जिम्नी, 2023 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI