Electric Vehicle Charging Station in India: भारतीय ऑटो बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते व्हीकल निर्माता कंपनियों के अलावा, ईवी चार्जिंग नेटवर्क के क्षेत्र में काम कर रही दिग्गज कंपनियां भी तेजी के साथ चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम कर रही हैं. स्टेटिक भी ऐसी ही एक कंपनी है. जो भारत में अगले कुछ समय में एचपीसीएल के 500 पेट्रोल पंप पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम शुरू कर देगी.


12 राज्यों में लगेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन


हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और ईवी चार्ज़िंगस्टाइव लगाने वाली कंपनी स्टैटिक के बीच हुए समझौते के मुताबिक, स्टैटिक एचपीसीएल के 12 राज्यों में मौजूद 500 पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम करेगी.


इन राज्यों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन


हिंदुस्तान और स्टेटिक के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, कंपनी असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्रा प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और तमिल नाडु में एचपीसीएल के 500 पेट्रोल पंप पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम करेगी. ये चार्जिंग स्टेशन अलग-अलग पावर के साथ होंगे. जिसमें लगभग 400 3.3 किलोवाट/चार्जिंग स्टेशन और लगभग 100 7.7 किलोवाट/चार्जिंग स्टेशन क्षमता वाले होंगे. इन चार्जिंग स्टेशन पर सभी तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज किया जा सकेगा.


स्टेटिक पहले भी लगा चुकी है ईवी चार्जिंग स्टेशन


ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनी स्टेटिक, इस एग्रीमेंट से पहले भी भारत में काम कर चुकी है और लगभग 200 चार्जिंग स्टेशन लगा चुकी है. जोकि कानपूर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ, देहरादून और बनारस में हैं. एग्रीमेंट के अनुसार, कंपनी पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम करेगी. 


यह भी पढ़ें- Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस


Vehicles with New RDE Norms: कार खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, नए RDE नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट हो गईं ये गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI