Ram Charan Cars Collection: राम चरण सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनका कार कलेक्शन हमेशा सुर्खियों में रहता है, खासकर जब हैदराबाद की सड़कों पर सबसे महंगी और लग्जरी कारों की बात हो.

यहां हम बात करेंगे उनके पास मौजूद 3 प्रीमियम कारों की, जो न केवल कीमत में जबरदस्त हैं, बल्कि अपनी टेक्नोलॉजी, स्टाइल और शानदार मौजूदगी के लिए भी जानी जाती हैं.

रोल्स रॉयस स्पेक्टर के मालिक हैं राम चरण

राम चरण हैदराबाद में पहली रोल्स रॉयस स्पेक्टर के मालिक बने, जिसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ है. यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक सुपर-लक्जरी कूपे है, जिसमें साइलेंट राइड और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. राम चरण और उनकी पत्नी उपासना को कई बार एयरपोर्ट और पब्लिक इवेंट्स में इस कार में देखा गया है.

Lexus LM MPV भी गैरेज में है शामिल

इसके बाद उन्होंने अगस्त 2024 में खुद को एक और लग्जरी कार, Lexus LM MPV गिफ्ट की, जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ है. यह अल्ट्रा-लक्ज़री MPV हाइब्रिड पावरट्रेन और VIP सीटिंग के साथ आती है, जो चलती गाड़ी को एक मोबाइल ऑफिस में बदल देती है.

BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान 

राम चरण के कलेक्शन में तीसरी शानदार कार BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान है, जिसकी कीमत 1.9 से 2.05 करोड़ के बीच है. यह कार 31.3 इंच के थियेटर स्क्रीन, दमदार रेंज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी हाई-टेक सुविधाओं के साथ आती है. उन्हें यह कार जैनब रावजी और अखिल अक्किनेनी की शादी में इस्तेमाल करते देखा गया है.

राम चरण न केवल फिल्मों में छाए हुए हैं बल्कि अपने शानदार कार कलेक्शन से भी लोगों को आकर्षित करते हैं. फिलहाल वे निर्देशक बुची बाबू सना की फिल्म पेड्डी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें जान्हवी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें: Toyota Fortuner का सबसे सस्ता वैरिएंट खरीदने के लिए कितनी करनी होगी डाउन पेमेंट? जानें पूरा हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI